भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कुछ लोग स्वार्थ के लिए पार्टी को कुर्बान करने पर लगे

  • विधायक सिंघार ने किया अपने ही नेताओं पर हमला

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कलह एक बार फिर से सामने आ रही है। मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है। ईद के मौके पर टमवीट करत हुए उंग सिंघार ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है। बता दें कि उमंग सिंघार को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है। उमंग सिंघार ने ट्वीट करते हुए कहा- भारत के स्वतन्त्रता संग्राम से लेकर आज तक कांग्रेस में अनेक नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं नेहरू गांधी परिवार का कुर्बानी का इतिहास रहा है लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिये युवा नेतृत्व एवं देश की सबसे पुरानी पार्टी को कुर्बान करने पर लगे हैं। ईद मुबारक।

मप्र में युवाओं के बीच टकराव
बता दें कि हाल ही में जयवर्धन सिंह का एक पोस्टर भोपाल में लगाया गया था। जिमें उन्हें मध्यप्रदेश का भावी सीएम बताया गया था। उसके बाद नकुलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था- इस वीडियो में नकुलनाथ कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में वो युवाओं का नेतृत्व करेंगे। इसके बाद जीतू पटवारी का भी एक पोस्टर वायरल हुआ था।

उमंग सिंघार-दिग्विजय में विवाद
बता दें कि इससे पहले उमंग सिंघार ने मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर हमला बोला था। उन्होंने दिग्विजय सिंह पर कई आरोप लगाए थे। बता दें कि उमंग सिंघार धार के गंधवानी विधानसभा सीट से विधायक हैं औऱ कमलनाथ सरकार में वन मंत्री थे।

Share:

Next Post

अब 4 पैसे प्रति यूनिट ज्यादा आएगा बिजली का बिल

Sun Aug 2 , 2020
इदौर। प्रदेश में जुलाई का बिल 4 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा हुआ आएगा। जुलाई माह की शुरुआत में मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी ने फ्यूल कॉस्ट बढ़ा दी थी। यह कॉस्ट 4 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाई गई। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया। इस लिहाज से जुलाई माह का बिजली बिल 4 पैसे प्रति […]