इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में दो कैफे की रात्रिकालीन परमिशन निरस्त, शर्तों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

इंदौर। शहर के भंवरकुआ (Bhanwarkua) क्षेत्र में संचालित दो कैफे क्रमश: ब्रोली कैफे और शिवाय चाट हाउस को रात्रि कालीन कैफे संचालन की शर्तों के उल्लंघन के चलते प्रशासन ने इनकी रात्रिकालीन परमिशन (permission) को निरस्त किया है। आपको बता दें कि शहर में रात में भी कई दुकान संचालकों को अपने प्रतिष्ठान खोलने की परमिशन कुछ नियम और शर्तों के साथ जारी की गई है प्रशासन लगातार इन नियम और शर्तों का पालन कराने की कोशिश करता है, पालन नहीं करने की दशा में भंवरकुआ इलाके के इन दो कैफे पर प्रशासन ने कार्रवाई की है।

Share:

Next Post

एशिया में पहली बार भारतीय डॉक्टरों का कमाल, बगैर खून बहाए दिल का सफल ट्रांसप्लांट किया गया

Sat Oct 21 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । अहमदाबाद (Ahmedabad)में 52 वर्षीय मरीज चंद्रप्रकाश (moon light)गर्ग को दिल के ट्रांसप्लांट (transplant )की जरूरत थी। इस मामले में दुर्घटना (Accident)में मारे गए एक व्यक्ति का दिल मिला, जिसे नई तकनीक से गर्ग के शरीर में प्रत्यारोपित किया गया। एशिया में पहली बार एक बूंद भी खून बहे बिना मरीज […]