इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सीजन में पहली बार रात का पारा 15 डिग्री पर

इंदौर (Indore)। शहर में ठंड का असर रोजाना बढ़ता जा रहा है और लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। कल रात पहली बार न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पर पहुंचा। जिससे बीती रात मौसम की सबसे सर्द रात बन गई और रात को तीखी ठंड का अहसास हुआ। वहीं दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली और पहली बार तापमान 29 डिग्री के नीचे पहुंचा।


विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से और परसो की अपेक्षा भी 1 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसो रात की अपेक्षा 0.6 डिग्री कम था। यह इस साल इस मौसम का सबसे कम तापमान था। हालांकि नवंबर माह में तापमान इससे भी काफी नीचे रह चुका है और पिछले दिनों से लगातार जारी गिरावट को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि तापमान में यह गिरावट आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान हवाओं की दिशा उत्तर-पूर्वी रही और इनकी अधिकतम रफ्तार 13 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। तापमान में दिन से ही गिरावट के कारण धूप में भी गर्मी का अहसास नहीं रहा और शाम होते ही ठंडी हवाएं चुभने लगी। हवाओं में ठंडक का असर सुबह तक बना रहा और सुबह भी धूप निकलने के बावजूद ठंड की चुभन कम नहीं हुई।

Share:

Next Post

SBI से कोर्ट ने कहा, पहले चेक करें कि जिसे आपने लोन दिया, वो अब जिंदा है या मर गया?

Fri Nov 17 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली की एक अदालत (a court in Delhi) ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का ऋण नहीं चुकाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ वसूली के मुकदमे को खारिज कर दिया जिसकी मृत्यु हो चुकी है. अदालत ने कहा कि किसी भी बैंक से और देश का अग्रणी बैंक (leading bank) होने के […]