मनोरंजन

भूख हड़ताल पर बैठीं निशा रावल, कर रही ये बड़ी मांग

नई दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रनौत (actress kangana ranaut) का रियलिटी शो लॉक अप (reality show lock up) शुरू हो चुका है। उनके इस शो में अभी 13 कंटेस्टेंट्स हैं। इनमें से कुछ कंटेस्टेंट्स का विवादों से भी नाता रहा है। उनमें से एक टीवी की मशहूर अभिनेत्री निशा रावल (famous actress nisha rawal) भी है। वहीं कंगना रनोट के शो में आते ही निशा रावल ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इतना ही नहीं उनका कई अन्य कंटेस्टेंट्स ने भी सपोर्ट किया है।

27 फरवरी को लॉक अप का ग्रैंड प्रीमियर (grand premiere) हुआ था। इस दौरान शो के 13 कंटेस्टेंट्स को दर्शकों से परिचित करवाया गया था। वहीं अपनी जेल (शो का घर) में भेजने से पहले इस सभी कंटेस्टेंट्स को कंगना ने सिर्फ तीन अपनी मनपसंद की चीजें ले जाने की अनुमति दी। अब जेल में जाने के बाद निशा रावल ने जरूरी सामना और चीजों को मांगने के लिए भूख हड़ताल शुरु कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी कंटेस्टेंट्स को बुनियादी चीजें वापस की जाएं।


‘बिग बॉस’ की तरह ही इस रियिलिटी शो में बेसिक सुविधाओं का अभाव है। कंटेस्टेंट्स को इन सुविधाओं को शो में होने वाले टास्क के दौरान हासिल करना होगा। निशा रावल (Nisha Rawal) जहां एक ओर भूख हड़ताल करने पर अड़ी हुई हैं तो वहीं बाकी कंटेस्टेंट्स उनसे इसे खत्म करने की डिमांड कर रहे हैं। हालांकि निशा अपने फैसले पर अड़ी हुई हैं और एक भी बात मानने को तैयार नहीं।

निशा रावल (Nisha Rawal) ने कुछ महीने पहले पति और मशहूर टीवी एक्टर करण मेहरा के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया था। वहीं अब ये दोनों एक साथ इसी शो में हैं. जब करण के शो में आने को लेकर निशा से सवाल किए गए तो एक्ट्रेस ने कहा था- ‘मुझे इस बारे में कोई आशंका नहीं है कि शो में कौन आता है। मैंने हमेशा अपनी लड़ाई खुद लड़ी है, और मुझे यकीन है कि मेरे पास जो कुछ भी है उसके साथ मैं इस लड़ाई को लड़ूंगी। दरअसल, बीते साल निशा रावल और करण (Karan Mehra) के विवाद ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। निशा ने अपने घाव दिखाते हुए करण पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। सोशल मीडिया पर भी दोनों ने अपनी-अपनी बात लिखी थी। जिसके बाद दोनों अलग हुए थे।

Share:

Next Post

RBI ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ की तीन सहकारी बैंकों पर लगाया जुर्माना, जाने पूरा मामला

Tue Mar 1 , 2022
भोपाल। भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ (Madhya Pradesh and Chhattisgarh) की तीन सहकारी बैंकों (co-operative banks) पर जुर्माना लगाया है। नियामक अनुपालन में खामियों को लेकर इन बैंकों पर जुर्माना (fines on banks) लगाया गया है। केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को बताया कि कर्ज देने से जुड़े नियमों, वैधानिक/अन्य […]