बड़ी खबर

नितिन गडकरी बोले- ‘मुझे लगता है राजनीति कब छोड़ दूं और कब नहीं’


नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपनी साफगोई के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. कोई भी विषय हो, वह खुलकर अपनी राय रखते हैं. इसी तरह उन्होंने अब राजनीति को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए हैं. इतना ही नहीं, गडकरी ने राजनीति उद्देश्य पर भी अपने विचार रखे.

दरअसल, नितिन गडकरी रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कई बार मुझे ऐसा लगता है कि मैं राजनीति कब छोड़ूं और कब नहीं. क्योंकि जीवन में राजनीति के अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं जो कि करने लायक हैं.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि हमें ये समझना चाहिए कि राजनीति आखिर है क्या. अगर बारीकी से देखें तो राजनीति समाज के लिए है. समाज का विकास करने के लिए है. लेकिन वर्तमान में राजनीति 100 फीसदी सत्ता नीति (सत्ता के लिए) होकर रह गई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे कभी-कभी तो लगता है कि मैं राजनीति कब छोड़ दूं.


नितिन गडकरी अपने बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि जो मुख्यमंत्री बनते हैं, वो इसलिए परेशान रहते हैं कि पता नहीं कब हटा दिया जाए. गडकरी ने कहा था कि आजकल हर किसी की समस्या है, हर कोई दुखी है. विधायक इसलिए दुखी हैं, क्योंकि वो मंत्री नहीं बन पाए.

मंत्री इसलिए दुखी हैं, क्योंकि उन्हें अच्छा विभाग नहीं मिला. अच्छे विभाग वाले इसलिए दुखी हैं, क्योंकि वो मुख्यमंत्री नहीं बन पाए. जो मुख्यमंत्री बन पाए वो इसलिए दुखी हैं, क्योंकि कब रहेंगे और कब जाएंगे, इसका भरोसा नहीं है. वहीं अब उनका राजनीति को लेकर दिया गया बयान भी चर्चा का विषय बन गया है. कार्यक्रम के वीडियो को लोग शेयर कर रहे हैं.

Share:

Next Post

चुनावी एक्शन में BJP, दिल्ली में आज 2024 पर महामंथन; पार्टी की बैठक में पहुंचे ये दिग्गज नेता

Sun Jul 24 , 2022
नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी की मेगा मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल हो रहे हैं. पीएम मोदी भी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल रहेंगे. इस बैठक में चर्चा होगी कि केंद्र […]