देश

नीतीश कुमार ने एक बार फिर से राजद को झटका दिया

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक दलों में दल बदल का खेल तेज होता दिख रहा है. इस खेल में नीतीश कुमार ने एक बार फिर से राजद को झटका दिया है.

इसमें लालू यादव के समधी चंद्रिका राय भी शामिल हैं. हालांकि, लालू इसके लिए पहले से तैयार थे. चंद्रिका राय समेत राजद के तीन और विधायक गुरुवार को जदयू की सदस्यता लेने जा रहे हैं. इसके पहले राजद के तीन विधायक जदयू में शामिल हो चुके हैं.

चंद्रिका राय का जदयू में जाना पहले से ही तय माना जा रहा था, लेकिन उनके खिलाफ पार्टी ने कोई एक्शन नहीं लिया.
जबकि लालू यादव ने अपने तीन विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था. राजद नहीं चाहती कि चंद्रिका राय को पार्टी से बाहर कर उन्हें सहानुभूति बटोरने का मौका दिया जाए.

इसके अलावा राजद से बाहर किए जा चुके विधायक फराज फातमी भी कल ही जदयू में शामिल हो जाएंगे. फराज फातमी दिल्ली में होने की वजह से 2 दिन पहले जदयू की सदस्यता नहीं ले पाए थे. लेकिन अब वह जदयू में शामिल हो रहे हैं. फराज फातमी को राजद ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

इन सबके बीच नीतीश कुमार ने सबसे बड़ा झटका लालू यादव को पालीगंज विधानसभा सीट पर दिया है. पालीगंज से राजद विधायक जयवर्धन यादव ने भी पाला बदल लिया है.

जयवर्धन यादव भी कल ही जदयू में शामिल होंगे. बिहार के चर्चित नेता स्वर्गीय राम लखन सिंह यादव के पोते जयवर्धन यादव पहली बार 2015 में राजद की टिकट पर विधायक बने, लेकिन अब वह जदयू के साथ जा रहे हैं. यहां बता दें कि लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने आखिरकार राजद से हर रिश्ता खत्म कर दिया. 2015 में जब महागठबंधन की सरकार बनी तो चंद्रिका राय को लालू ने नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनवाया था. साल 2017 में जब महागठबंधन टूटा, उसके बाद लालू यादव के कुनबे के साथ चंद्रिका राय के परिवार का रिश्ता जुड़ गया.

चंद्रिका राय की बेटी ऐश्‍वर्या राय के साथ लालू के बेटे तेज प्रताप यादव की शादी हुई है, लेकिन तेज प्रताप यादव ने तलाक का मुकदमा दायर कर रखा है. इस शादी को बचाने की तमाम कोशिशें नाकाम रहीं हैं. फिलहाल ऐश्‍वर्या अपने पिता के पास रह रहीं हैं. इस कारण दोनों परिवारों के रिश्‍ते में दरार आ चुकी है और चंद्रिका राय राजद में हाशिए पर जा चुके हैं. ऐसे में उनका पार्टी छोडना तय माना जा रहा था.

Share:

Next Post

कालागढ़ डैम का जल स्तर बढ़ा, एक दर्जन गांवों में रेड अलर्ट

Wed Aug 19 , 2020
बिजनौर। पहाड़ी इलाकों में हुई मूसलाधार वर्षा से कालागढ़ डैम का जलस्तर बढ़ गया। इससे रामगंगा नदी किनारे बसे करीब एक दर्जन गांवों में रेड अलर्ट घोषित कर गांवो को खाली करने की हिदायत दी गई है। कालागढ़ डैम से निकलने वाली रामगंगा नदी का जल स्तर एक बार फिर बढ़ने से आस-पास के इलाकों […]