बड़ी खबर

बिहार में नीतीश के हुए उपेंद्र कुशवाहा, RLSP का JDU में विलय

पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की पार्टी राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (RLSP) का नीतीश कुमार(Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल युनाइटेड (JDU) में विलय (merger) हो गया है. जिसका आज औपचारिक ऐलान भी कर दिया गया है. उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी रालोसपा (RLSP) का जदयू में विलय करने की घोषणा की है. आपको बता दें कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में दोनों दल अलग-अलग गठबंधनों के साथ चुनाव मैदान में उतरे थे. लेकिन नई सरकार के गठन के कुछ महीने के बाद अब यह दल एक हो गए हैं. इसी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का कुनबा भी और मजबूत हो गया है.
RLSP के JDU में विलय के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज देश और राज्य की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए धर्मनिरपेक्षता का माहौल बनाये रखने के लिए, जो समाज के पिछड़े लोग हैं उन्हें उनका अधिकार दिलाने के लिए हम लोगों ने निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के नेतृत्व में RLSP बिहार में काम करेगा. हम लोग जदयू के साथ मिलकर काम करेंगे.



उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोग दोनों दल के लोग मिलकर बैठेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के तमाम लोग, जिन्होंने हमारा साथ दिया है उनका आभार प्रकट करता हूं. सभी से आग्रह है कि साथ मिलकर यहां से इस नए मुहिम में आगे चलें. कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता ने जो जनादेश दिया, उसमें हम लोगों को साथ में चलने का आदेश है.

हालांकि माना जा रहा है कि यह विलय राज्य में अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए जदयू की योजनाओं का हिस्सा है. फिलहाल बिहार में जदयू के पास केवल 43 विधायक हैं और एनडीए सरकार में जूनियर पार्टनर है. 74 विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी 2020 के विधानसभा चुनावों में बड़े भाई के रूप में उभरी थी. तो उधर, बिहार चुनावों में आरएलएसपी ने एक अलग गठबंधन के हिस्से के रूप में चुनाव लड़ा था, जिसमें असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) और मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP)शामिल थी. उपेंद्रु कुशवाहा ने खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया, मगर RLSP एक भी सीट जीत नहीं पाई.

Share:

Next Post

Assam : पुलिस ने कोकराझार में किया भारी मात्रा में हथियार बरामद

Sun Mar 14 , 2021
कोकराझार (असम) । पुलिस टीम ने कोकराझार जिला (Kokrajhar District) के बिसमुरी थानांतर्गत वन क्षेत्र के 02 और 03 नंबर डिगलीपारा से स्वचालित हथियार व गोला-बारूद (arms and ammunition) बरामद किया है। असम विधानसभा (Assam Legislative Assembly) का 27 मार्च, 01 अप्रैल और 06 अप्रैल को चुनाव होने जा रहा है। चुनावों के मद्देनजर पुलिस […]