इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नए साल में बड़े आयोजनों को अनुमति नहीं

प्रशासन आज जारी करेगा आदेश
इंदौर। वैसे तो मध्यप्रदेश सरकार के आदेश पर नाइट कर्फ्यू पहले ही समाप्त हो चुका है और बाजारों को 10 बजे बाद तक खोलने की अनुमति दी जा चुकी है, लेकिन इंदौर प्रशासन आज रात 10 बजे बाद भी होटल- रेस्टोरेंट के साथ ही बाजार खोलने की अनुमति दे सकता है। हालांकि अनुमति में नए साल के बड़े आयोजनों को छूट नहीं दी जा सकेगी।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा इंदौर, भोपाल सहित पांच जिलों में घोषित नाइट कर्फ्यू पहले ही समाप्त किया जा चुका है, लेकिन इंदौर जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन समिति से विचार-विमर्श के बाद निर्णय की घोषणा करने वाला था। हालांकि समिति भी बाजार खोलने के प्रस्तावों से सहमत थी, जिसके संकेत कल ही जिला कलेक्टर ने दे दिए थे। इस संबंध में आज आदेश जारी किए जा सकते हैं, लेकिन 31 दिसम्बर तक इस छूट के लिए कुछ गाइड लाइन तय की जाएगी, जिसमें 31 दिसम्बर को होने वाले बड़े आयोजनों पर जहां प्रतिबंध रहेगा वहीं धूम-धड़ाकों पर भी बंदिशें रखी जाएंगी।

Share:

Next Post

स्कॉटलैंड से लौटे युवक को लेकर जबरन फैला दी सनसनी

Sat Dec 26 , 2020
अभी तक ये ही स्पष्ट नहीं कि कौन-से वायरस से हुआ पॉजिटिव… दिल्ली से आएगी सैम्पल की रिपोर्ट इंदौर। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया ने कोरोना को लेकर पहले ही कई तरह के भ्रम और दहशत फैलाई, अब वही स्थिति ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर नजर आ […]