इंदौर न्यूज़ (Indore News)

स्कॉटलैंड से लौटे युवक को लेकर जबरन फैला दी सनसनी


अभी तक ये ही स्पष्ट नहीं कि कौन-से वायरस से हुआ पॉजिटिव… दिल्ली से आएगी सैम्पल की रिपोर्ट
इंदौर। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया ने कोरोना को लेकर पहले ही कई तरह के भ्रम और दहशत फैलाई, अब वही स्थिति ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर नजर आ रही है। आईआईएमएस के डायरेक्टर और नेशनल टास्क फोर्स कोविड मैनेजमेंट के सदस्य डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कल ही स्पष्ट किया कि हर माह वायरस में दो म्यूटेशन हो रहे हैं, इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इंदौर में ही स्कॉटलैंड से आए युवक की रिपोर्ट कल जैसे ही पॉजिटिव आई, उसके बाद मीडिया ने जमकर सनसनी फैला दी। डॉक्टरों का कहना है कि इंदौर में रोजाना 400 पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, जिनमें यह युवक भी शामिल है और दिल्ली से आने वाली रिपोर्ट के बाद ही तय होगा कि उसे कौन से वायरस ने संक्रमित किया है।
एक तरफ व्हॉट्सऐप यूनिवर्सिटी पर दिनभर ज्ञान देने के साथ डराने का काम किया जाता है, उसी तरह अभी स्कॉटलैंड से आए 29 साल के युवक को लेकर मीडिया ने सनसनी फैला दी। पूरे जूना रिसाला में हडक़म्प मच गया, जबकि डॉक्टरों का स्पष्ट कहना है कि उक्त युवक 19 दिसम्बर को इंदौर लौटा और 23 को लिए गए टेस्ट में वह पॉजिटिव आया, जबकि इसके पहले लंदन और दिल्ली की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लिहाजा यह भी संभव है कि युवक इंदौर में ही कोरोना संक्रमित हुआ। हालांकि उसके द्वारा जो सैम्पल दिया गया था, उसी में से एक सैम्पल की जांच नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल की दिल्ली स्थित लैब में भेजी है, जिससे यह स्पष्ट होगा कि उक्त युवक को कौन से वायरस ने संक्रमित किया है, अभी जो वायरस प्रचलन में है उसने या फिर ब्रिटेन में मिले नए वायरस ने? लेकिन उसके पहले ही मीडिया ने तिल का ताड़ बनाते हुए सनसनी के साथ-साथ शहर में दहशत अलग पैदा कर दी, जबकि युवक का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह पूरी तरह से स्वस्थ भी है। वहीं कल डॉ. गुलेरिया ने भी स्पष्ट किया कि अभी तक कोरोना वायरस में डेढ़ दर्जन से ज्यादा म्यूटेशन हो चुके हैं और लगभग दो म्यूटेशन हर महीने नजर आते हैं। इसलिए ब्रिटेन के नए स्ट्रेन से घबराने की जरूरत नहीं है और न ही इसको लेकर कोई अलग से शासन स्तर पर भी अलार्मिंग की आवश्यकता है। इधर स्कॉटलैंड से आए युवक को तो अस्पताल में भर्ती करवाया, वहीं उसके परिजनों को क्वारेंटाइन कर दिया है और जूना रिसाला में घर के आसपास की सैम्पलिंग भी करवाई गई। हालांकि पूरे क्षेत्र में हडक़म्प, घबराहट भी फैल गई। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रभारी ने भी कहा कि युवक ए सिम्टोमैटिक है, यानी उसमें कोरोना के ही कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे।
विशेषज्ञ कह चुके हैं… घबराने की जरूरत कतई नहीं
स्कॉटलैंड से आए युवक में ही कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं, यानी वह ए सिम्टोमैटिक मरीज है। वहीं दुनियाभर के विशेषज्ञ यह स्पष्ट कर चुके हैं कि ब्रिटेन में मिले नए स्ट्रेन से घबराने की जरूरत नहीं है। यह घातक नहीं, सिर्फ संक्रामक ज्यादा है और वैसे भी देश में ही 90 से 94 फीसदी तक रिकवरी रेट पहुंच चुका है और अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित बड़े शहरों में भी मरीजों की संख्या घटने लगी है। वहीं उड्डयन मंत्रालय पिछले दिनों ही ब्रिटेन जाने वाली उड़ानों को बंद कर चुका है और हवाई अड्डों पर भी स्क्रीनिंग के साथ कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं। अभी तक कोरोना वायरस में 17 से ज्यादा म्यूटेशन होचुके हैं और जो वैक्सीन तैयार हुई है, वह इस नए वायरस में भी उतनी ही कारगर बताई जा रही है। देश में भी जल्द वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होगा, जिसमें पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इंदौर सहित प्रदेश में भी वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू हो गई।
164 क्षेत्रों में और मिले 337 मरीज
इंदौर में कल रात जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में 301 पॉजिटिव बताए गए, जो कि 4441 सैम्पलों की जांच से सामने आए। अभी तक 857 मरीजों की मौत हो चुकी है और उपचाररत मरीजों की संख्या घटकर 3549 रह गई, जबकि आज सुबह क्षेत्रवार जारी सूची में 164 क्षेत्रों में 337 पॉजिटिव मरीजों की जानकारी दी गई। इनमें सबसे ज्यादा 9 राजेन्द्र नगर, 7 साउथ तुकोगंज में, 6-6 विजय नगर, मनोरमागंज, बिचौली मर्दाना में पाए गए तो सुदामा नगर, नंदानगर, योजना 54, पीपल्याहाना और सिमरोल रोड पर 5-5, जबकि राजमोहल्ला, गांधी नगर, महालक्ष्मी नगर, न्यू पलासिया, योजना 78, पार्क रोड, निपानिया में 4-4, वहीं जूनी इंदौर, मल्हारगंज, मूसाखेड़ी, छत्रीपुरा, समाजवादी नगर, सुखलिया, संत नगर, प्रकाश नगर, बाणगंगा, शालीमार टाउनशिप, लसूडिय़ा, भंवरकुआं, अग्रसेन, गोकुल नगर में 3-3 मरीज मिले हैं, तो माणिकबाग कालोनी, गुमाश्ता नगर, योजना 71, तिलक नगर, बंगाली चौराहा, योजना 51, खातीवाला टैंक, पंचमूर्ति नगर, सिद्धार्थ नगर, एमआईजी कालोनी, रेसकोर्स रोड, त्रिवेणी कालोनी, एमजी रोड, शिव शक्ति नगर में 2-2 सहित अन्य स्थानों पर 1-1 मरीज भी मिला है।

Share:

Next Post

कोचिंग संस्थानों ने खुद ही तय कर ली कोरोना गाइडलाइन

Sat Dec 26 , 2020
50 फीसदी तो हो चुकी है बंद… शेष नए साल से खुलेगी… अग्निबाण की खबर से मिली बड़ी राहत इंदौर। कोरोना संक्रमण के चलते मार्च के अंतिम सप्ताह से ही स्कूल-कॉलेजों के साथ-साथ कोचिंग संस्थाएं भी बंद हो गई थीं, जिन्हें अब शासन-प्रशासन के आदेशों के बाद खोलने की तैयारी की जा रही है। इंदौर […]