टेक्‍नोलॉजी

Nokia का नया स्‍मार्टफोन मार्केट में लॉन्‍च, 50 MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स


नई दिल्‍ली।
HmD के स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने चुपके से अपना एक नया फोन Nokia G11 Plus लॉन्च कर दिया है। नया फोन Nokia G11 का अपग्रेडेड वर्जन है। Nokia G11 Plus के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है। इसकी बैटरी को लेकर तीन दिनों केबैकअप का दावा किया गया है। नोकिया ने Nokia G11 Plus को लेकर तीन सालों तक एंड्रॉयड अपडेट का वादा किया है।


Nokia G11 Plus की कीमत
Nokia की वेबसाइट पर Nokia G11 Plus को लिस्ट कर दिया गया है, हालांकि कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। फोन को चारकोल ग्रे, लेक ब्लू कलर में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज में खरीदा जा सकेगा।

Nokia G11 Plus की स्पेसिफिकेशन
Nokia G11 Plus के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा Geekbench की एक रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया के इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi,ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसका वजन 192 ग्राम है। भारतीय बाजार में इस फोन के लॉन्च होने की फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Share:

Next Post

बहन ने भाई को भेजा 434 मीटर लंबा और पांच किलो वजनी लेटर, वजह जान कर चौंक जाएंगे आप

Wed Jun 29 , 2022
इड्डुकी। कहते हैं बहने मां की तरह होती हैं। भाई छोटा हो या बड़ा…मां की तरह ख्याल रखना, हर छोटी-बड़ी चीज का ध्यान रखना वह नहीं भूलती। और कहीं भाई नाराज हो जाए तो बहनें उसे मनाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाती हैं। सच कहें तो इस पवित्र रिश्ते को […]