टेक्‍नोलॉजी

64MP कैमरा वाले OnePlus इस स्‍मार्टफोन की पहली सेल आज, जानें कीमत व ऑफर

नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी OnePlus ने कुछ दिनों पहले OnePlus Ace 2V स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब यह स्मार्टफोन चीनी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। Ace 2V में 2772 x 1240 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है। 64 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा के साथ इसमें 8 और 2 मेगापिक्सल के दो अन्य कैमरा भी हैं। यह स्मार्टफोन 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


OnePlus Ace 2V की कीमत और बिक्री
OnePlus Ace 2V के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,299 yuan (लगभग 27,366 रुपये), 16GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 yuan (लगभग 29,747 रुपये) और टॉप एंड 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,799 yuan (लगभग 33,318 रुपये) है।

OnePlus Ace 2V के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में OnePlus Ace 2V में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्‍शन के साथ आती है। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2772 x 1240 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह स्‍मार्टफोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्‍ड ColorOS 13 पर चलता है। OnePlus के इस फोन में 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 16GB RAM और 512GB तक स्टोरेज दी गई है।

कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस की बात करें तो मार्च में लॉन्च हुए OnePlus Ace 2V में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, Beidou, Glonass, Galileo, GPS, इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल, एनएफसी और USB टाइप C पोर्ट दिया गया है। इस फोन में 5,000 एमएएच बैटरी दी गई है जो कि 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी दावा करती है कि बैटरी 32 मिनट से भी कम समय में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

Share:

Next Post

पहाड़ों पर बर्फबारी, सेना बनी देवदूत, 900 लोगों को बचाया

Mon Mar 13 , 2023
सोमवार। उत्तराखंड (uttarakhand) और जम्मू-कश्मीर (jammu and kashmir) में लगातार हो रही बर्फबारी का असर अब पहाड़ी क्षेत्रों पर भी देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। कुछ राज्यों में तेज आंधी (strong storm) के साथ बारिश हो रही है। उधर सिक्किम (sikkim) में भारी बर्फबारी (snowfall) के […]