मनोरंजन

नोरा फतेही ने खोली बॉलीवुड के कपल्स की पोल! कहा- पैसे और शोहरत के नशे में…

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों अपने लेटेस्ट इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने कई चौंकने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल के साथ-साथ बॉलीवुड से जुड़े लोगों के राज खोले हैं. इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि किस तरह फिल्म इंडस्ट्री में लोग प्यार का झूठा दिखावा करते हैं. ताकि वो इसका इस्तेमाल करके अपने इरादे पूरे कर सकें. उन्होंने कहा कि सेलेब्रिटीज पूरी गणित लगाते हैं, पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को मिक्स करते हैं, इसीलिए डिप्रेस्ड और सुसाइडल हो जाते हैं.

नोरा फतेही ने हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में दिल खोलकर बात की है. उन्होंने बताया कि सेलेब्रिटीज प्यार में होने का दिखावा करते हैं कि ताकि इंडस्ट्री के लोग उन्हें स्वीकर कर सकें. नोर ने कहा कि ‘कुछ लोग क्लोट प्रेडिटर्स होते हैं. वो सिर्फ आपका फेम हसिल करना चाहते हैं. मेरे साथ ऐसा नहीं कर पाते, इसलिए आप मुझे नहीं देखेंगे कि मैं किसी लड़के के साथ घूम रही हूं या उसे डेट कर रही हूं. लोग अपने पतियों और पत्नियों को नेटवर्किंग, सर्कल में रहने और पैसे के लिए इस्तेमाल करते हैं’.


नोरा ने बताया कि ‘वो सोचते हैं कि मुझे एक ऐसे शख्स के साथ शादी कर लेनी चाहिए जिसकी वजह से मैं कुछ सालों तक इंडस्ट्री में टिक सकूं, क्योंकि मेरी कम फिल्में आ रही हैं और जो आ रही हैं वो बॉक्स ऑफिस पर काम नहीं कर रही हैं’. नोरा का कहना है कि इंडस्ट्री में लोग पैसे और शोहरत के नशे में डूबे हुए हैं और उसके लिए अपनी पूरी जिंदगी बर्बाद करने के लिए तैयार हैं. नोरा कहती हैं कि इंडस्ट्री में लोग पैसा, फेम और पावर पाने के लिए अपना प्लान A B C रखते हैं ताकि किसी तरह अपना करियर जिंदा रख सकें.

Share:

Next Post

कांग्रेस की सोच ही विकास विरोधी है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Fri Apr 12 , 2024
बाड़मेर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस की सोच ही (Thinking of Congress) विकास विरोधी है (Is Anti-Development) । आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये लोग देश […]