भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस समेत 24 ट्रेनों में सामान्य रेल टिकट सेवा बहाल

  • भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में 29 जून से मिलेंगे सामान्य टिकट

भोपाल। रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस समेत 24 ट्रेनों में सामान्य रेल टिकट सेवा बहाल हो गई है। अब यात्रीगण इन ट्रेनों की सामान्य बोगियों के टिकट रेलवे स्टेशन के काउंटरों से खरीद सकते हैं। सामान्?य टिकट रेलवे के यूटीएस मोबाइल एप पर भी उपलब्ध हैं। अभी तक इन ट्रेनों के सामान्य टिकट आरक्षण व्यवस्था के तहत खरीदने पड़ते थे। जून के अंत तक सभी 300 ट्रेनों में ये टिकट मिलने लगेंगे।


कोरोना महामारी के पहले ये टिकट रेलवे स्टेशन के काउंटर व मोबाइल एप से तुरंत मिल जाते थे। इनके लिए आरक्षण कराने की जरूरत नहीं थी। महामारी के बाद इन्हें आरक्षण व्यवस्था के तहत बेचा जाने लगा। ऐसा ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया था, जिसका नुकसान यात्रियों को हो रहा है। इन टिकटों को आरक्षण व्यवस्था के तहत बुक कराने के लिए रेल किराया के अतिरिक्त 15 रुपये चुकाने पड़ते हैं, जो आरक्षण शुल्क के नाम पर लिया जा रहा है। अब रेलवे इस व्यवस्था को धीरे-धीरे खत्म कर रहा है। 29 जून तक सभी ट्रेनों में सामान्य टिकट पुरानी व्यवस्था के तहत मिलने शुरू हो जाएंगे। अभी जिन 24 ट्रेनों में बगैर आरक्षण के रेल टिकट मिल रहे हैं, वे भोपाल से बनकर चलती हैं और दूसरे मंडलों से आकर यहां समाप्त होती हैं।

Share:

Next Post

पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की चुनाव संचालन समिति घोषित

Fri May 20 , 2022
भोपाल। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव संचालन समिति घोषित की है। चुनाव संचालन समिति में संयोजक कविता पाटीदार होगी। इसी प्रकार सदस्यों में रणवीर सिंह रावत, हरिशंकर खटीक, भगवानदास सबनानी, शरदेन्दू तिवारी, चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, कांतदेव सिंह, जीतू जिराती, […]