देश राजनीति

एक नहीं एक हजार मुकदमे लिखवाइए, हम जनता के मुद्दा उठाते रहेंगे – संजय सिंह

सुलतानपुर। अपने गृह जनपद पहुंचे आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पत्रकारों से कहा कि मैं बहुत स्पष्ट तौर पर कहना चाहता हूं योगी सरकार एक नहीं एक हजार मुकदमें लिखाएं। एक नहीं एक हजार बार जेल भेजे, जनता की आम समस्या का मुद्दा आप पार्टी उठाती है और आगे भी उठाठी रहेगी।

संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश के अंदर विपक्ष के लोगों को आवाज उठाना मुश्किल हो गया है। जो आवाज उठाता है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है। योगी सरकार ने उनके खिलाफ खुद 15 मुकदमें दर्ज किए हैं। पंद्रह मुकदमे किसी माफिया के खिलाफ नहीं किए होंगे। देश द्रोह का मुकदमा किया। पार्टी का दफ्तर बंद करा दिया गया। निवेंद्र मिश्रा जो पूर्व विधायक थे दो बार के उनके घर शोक संवेदना में व्यक्त करने के बाद वापस लौटते वक्त गिरफ्तार कर लिया गया है। ये कैसा तानशाही का राज चल रहा है, ये कैसा हिटलर शाही का राज चल रहा है।

विधायक सोमनाथ भारती का समर्थन करते हुए संजय सिंह ने कहा कि ये एक घोर अन्याय योगी सरकार कर रही है। स्कूल देखने की सजा यहां जेल है। स्कूल देखने की सजा मुकदमा है। यही काम कल सोमनाथ भारती के साथ रायबरेली में हुआ। वो स्कूल देखने जा रहे थे उन पर पुलिस के द्वारा प्रायोजित हमला कराया गया। पुलिस के साथ हमलावर आता है और पुलिस उसको भगा देती है और आज उसको उसका संगठन 51 हजार देकर सम्मानित कर रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अफगान में बढ़ी हिंसा, कई आतंकी ढेर

Wed Jan 13 , 2021
काबुल । पाकिस्तान के आतंकियों और तालिबानियों पर अफगान सेना ने बड़ी कार्रवाई की है। अफगानिस्तान द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के 9 आतंकी और 5 स्थानीय तालिबानी आतंकी मार गिराए गए। वहीं, इस एयर स्ट्राइक में छह अन्य तालिबानी घायल भी हो गए। अफगान सेना द्वारा ये बड़ी कार्रवाई निम्रूज प्रांत के […]