आचंलिक

तहसीलदार को नोटिस, सहायक वर्ग-3 भी नपे, पटवारियों की वेतनवृद्धि रोकी

  • कलेक्टर द्वारा भ्रमण के दौरान तहसील कुंभराज का किया निरीक्षण

गुना। कलेक्टर द्वारा आज कुंभराज क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय कुंभराज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान पटवारियों की सर्विस बुक अद्यतन न रखी जाने के कारण हुकुम सिंह चंदेल निम्न श्रेणी लिपिक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बटांकन के आदेश का नक्शे में न अमल होने पर संबंधित पटवारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। ब्रजमोहन प्रजापति विरुद्ध मध्यप्रदेश शासन के बंटवारे का अमल न होने से संबंधित पटवारी का एक इंक्रीमेंट रोकें जाने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।इसी क्रम में अन्य प्रकरण का नक्शे में अमल न होने से मृगवास के पटवारी द्वारा कबूल सिंह केवट विरुद्ध मध्यप्रदेश का न अमल होने से नायब तहसीलदार रमाशंकर सिंह को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आदेशों का अमल का नस्तियों में विधिवत संधारण न करने के कारण पटवारी श्री अवधेश शर्मा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।


रेंडम आधार पर चेक किया गया
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रकरणों का रेंडम आधार पर चेक किया गया एवं बिल के पेमेंट की स्थिति देखी गई। उन्होंने प्रकरणों के फाइनल बॉन्ड ओवर की स्थिति का निरीक्षण किया गया। शबाना खान पटवारी, धर्मेंद्र आर्या पटवारी एवं निम्न श्रेणी लिपिक सूर्य प्रताप जाटव की व्यक्तिगत नस्ती का अवलोकन किया गया। साबू बाई मीना विरुद्ध कैलाशनारायण मीना के प्रकरण में 500 रुपए अर्थदंड नायब तहसीलदार रमाशंकर द्वारा लगाया गया था, अर्थदंड न वसूले जाने पर रमाशंकर को नोटिस जारी करने के आदेश दिए गये।निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी चांचौडा विकास कुमार आनंद, तहसीलदार श्रीमति विनीता जैन उपस्थित रहे।

Share:

Next Post

जबलपुर मेें अरविंद और भगवंत करेंगे आप का शंखनाद

Sat Mar 4 , 2023
14 मार्च को जबलपुर में चुनावी सभा से विधान सभा चुनाव के लिए आप का आगाज जबलपुर। जबलपुर में 14 मार्च को आम आदमी पार्टी की चुनाव सभा का आयोजन होगा। इस चुनाव सभा को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान संबोधित करेंगे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री […]