मध्‍यप्रदेश

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया MP का कुख्यात इनामी बदमाश

सतना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में बीते दिनों 15 लाख की डकैती (Robbery) को अंजाम दिया गया था. जिसमें शामिल कई अपराधियों की तलाश की जा रही थी. इसके तहत आज यूपी के जौनपुर ( jaunpur) जिले में सुभाष यादव गैंग के इनामी बदमाश आनंद पुलिस मुठभेड़ (police encounter) में मारा गया (killed). इस मुठभेड़ को एमपी (Mp Police)और यूपी पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया. बता दें कि इस गैंग के तार एमपी सहित कई राज्यों से जुड़े हैं.

10 दिन पहले ही सतना मध्य प्रदेश में इस गैंग द्वारा हत्या के साथ 15 लाख की डकैती को अंजाम दिया गया था जिसमें मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा इस पर 25 लाख का इनाम घोषित किया गया था. इसके तहत लगातार गैंग के सदस्यों की खोजबीन की जा रही थी. पुलिस जगह जगह दबिश दे रही थी. आज बक्शा थाना क्षेत्र के आस पास अपराधी के होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने घेराबंदी शुरू की जिसके बाद अपराधी के तरफ से फायरिंग की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया और उसे अस्पताल ले आया गया जहां पर डॅाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बदमाश के पास से दो पिस्टल और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है.


सुभाष यादव गैंग का तार कई राज्यों में फैला हुआ है. बताया जा रहा है कि इस गैंग के द्वारा मध्य प्रदेश, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश के जौनपुर, वाराणसी, आज़मगढ़, सतना व आदि जनपदो में लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. इसी के तहत बीते 10 दिन पहले सतना में इस गैंग ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद लगातार इस गैंग के सदस्यों की तलाश की जा रही थी. ये एनकाउंटर यूपी पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस के संयुक्त प्रयास से किया गया है. अपराधी की तरफ से भी फायरिंग की गई थी लेकिन गनीमत रही की किसी सभी पुलिस कर्मी पूरी तरह सुरक्षित हैं.

Share:

Next Post

देश-प्रदेश में भोपाल का लिंगानुपात का सबसे ज्‍यादा, 5 साल में 1000 लड़कों पर 1261 लड़कियों का हुआ जन्म

Thu Mar 16 , 2023
भोपाल । राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (2018-21) की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल जिले में पिछले पांच साल में जन्म लिए शिशुओं में 1000 लड़कों पर 1261 बालिकाओं का जन्म हुआ है। जन्म के समय में भोपाल जिले की यह स्थिति प्रदेश एवं देश के कई राज्यों से कहीं ज्यादा है। […]