बड़ी खबर विदेश

अब चीनी ऐप पर अमेरिका करेगा डिजीटल स्ट्राइक, टिक टॉक बैन करने की तैयारी


वाशिंगटन। भारत के बाद अब अमेरिका में किसी भी समय चीनी ऐप टिक टॉक पर प्रतिबंध लग सकता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीनी ऐप टिक टॉक को बैन करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए वह कई सारे विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं। कोरोना के प्रकोप के बाद से ही ट्रंप चीन से बेहद नाराज़ है। आपको बता दें कि चीन से जुड़ी कंपनियों पर भारत सरकार की डिजिटल स्ट्राइक जारी है। भारत ने चीन के टिक टॉक सहित 100 के करीब ऐप बैन कर दिए हैं। बाद में बैन किए गए ऐप्स में ज्यादातर क्लोनिंग वाले ऐप्स शामिल हैं। मतलब, पहले से बैन ऐप के जैसे ऐप बनाकर उतार दिए गए थे। इन ऐप्स पर यूजर्स की डेटा चोरी का आरोप लगा है। भारत ने चीनी ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई गलवान घाटी में झड़प के बाद शुरू की थी।
एक जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टिक टॉक को लेकर जल्द आदेश जारी कर सकते है। इस पर शनिवार यानी आज फैसला हो सकता है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि हम टिकटॉक पर नजर रख रहे हैं। इसे जल्द बैन किया जा सकता हैं। हम इसे लेकर कुछ और भी कर सकते हैं, हमारे पास कई सारे विकल्प हैं। ट्रंप का बयान उन रिपोर्ट्स के बाद आया है जिसमें कहा गया था बाइट डांस टिक टॉक को बेच सकता है और कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से इस बारे में बात भी कर रही है। ट्रंप ने रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहा कि हम टिक टॉक को देख रहे हैं। हम इसे बैन भी कर सकते हैं। हम कुछ और भी कर सकते हैं। हमारे पास कई दूसरे विकल्प भी हैं। बहुत सारी चीजें हो रही हैं। इसलिए हम देखेंगे कि क्या हो सकता है।

Share:

Next Post

ब्रेस्‍टफीडिंग कराने से घट जाता है महिलाओं में स्‍तन कैंसर का खतरा

Sat Aug 1 , 2020
छह माह तक के नवजात के लिए अपनी मां का स्तनपान किसी अमृत से कम नहीं होता। यहां तक की स्तनपान कराने वाली मां मोटी भी नहीं होती। उन्हें भविष्य में गर्भाश्य व स्तन कैंसर का खतरा भी बहुत कम रहता है। इस बात की पुष्टि चिकित्सा जगत के कई शोध में हो चुकी हैं। […]