• img-fluid

    अब उज्जैन सहित प्रदेश के कालेजों में होगी पुरातत्व विज्ञान की पढ़ाई

  • August 03, 2024

    • उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय और अश्विनी शोध संस्थान महिदपुर से होगा एमओयू साइन

    उज्जैन। डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान युवाओं के लिए शार्ट टर्म कोर्स शुरू कर रहा है जो एक से छह माह के होंगे। ये कोर्स पुरातत्व, सांस्कृतिक विरासत और संबंधित विषयों पर आधारित होंगे। इसके लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों से संबद्धता ली जा रही है।



    पुरातत्व और कला संस्कृति से नई पीढ़ी को जोडऩे और इन विषयों पर युवाओं में जिज्ञासा और जागरूकता बढ़ाने के लिए डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर पुरातत्व शोध संस्थान की ओर से शार्ट टर्म कोर्स तैयार किए जा रहे हैं। इसके लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्धता ली जा रही है और निजी संस्थानों से एमओयू भी किए जा रहे हैं। कुछ कोर्स शोध संस्थान द्वारा स्वयं संचालित किए जाएँगे तो कुछ का संचालन निजी संस्थान करेंगी। ये पाठ्यक्रम एक से छह माह तक के होंगे और कार्यशालाएँ भी इसमें शामिल हैं। विभिन्न विद्वानों के माध्यम से इनका सिलेबस तैयार किया जा रहा है। पाठ्यक्रम का उद्देश्य पुरातत्व, पुरातात्विक क्षेत्र अभ्यास और सांस्कृतिक विरासत परामर्श में रुचि रखने वाले स्नातकों की शोध और व्यावसायिक आवश्यकताओं को पूरा करना है। विषयों पर समझ विकसित करने के लिए सैद्धांतिक ज्ञान, शोध कौशल और व्यावहारिक कौशल को बढ़ाना है। कार्यक्रम सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों तरह की सामग्री पर आधारित होंगे और विकसित सिद्धांतों व व्यावहारिक कौशल को लागू करने का अवसर प्रदान करेंगे। कोर्स के लिए एकेडमी फार आर्कियोलॉजिकल हेरिटेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर, रायसेन से एमओयू हो चुका है और अश्विनी शोध उज्जैन जिले के महिदपुर से किया जाना है। इसके साथ ही विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन और बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल से संबद्धता लेने की प्रक्रिया चल रही है। शार्ट टर्म कोर्स के माध्यम से मुद्रा शास्त्र, प्रतिमा विज्ञान, प्री हिस्ट्री, मंदिर स्थापत्य, अभिलेख, पाषण काल के हथियार निर्माण, प्राचीन लिपि आदि के बारे में पढ़ाया जाएगा और जरूरत पढऩे पर विद्यार्थियों को ऐसे स्थलों पर भ्रमण भी करवाया जाएगा।

    जोधपुर की दोनों ट्रेनों में लगेंगे पाँच अतिरिक्त कोच
    उज्जैन। उत्तर पश्चिम रेलवे ने उज्जैन से जोधपुर के बीच प्रतिदिन चलने वाली दोनों ट्रेनों में पांच अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। दोनों ट्रेनों मे स्लीपर श्रेणी के तीन और सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि इंदौर से चलने वाली ट्रेन नंबर 14802 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस में 4 अगस्त से 3 सितंबर तक और 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस में 31 अगस्त तक तुरंत प्रभाव से अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इसी तरह ट्रेन नंबर ट्रेन नंबर 12465 इंदौर-भगत की कोठी एक्सप्रेस में स्लीपर के तीन और सामान्य श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच 2 अगस्त से 1 सितंबर तक लगाए जाएंगे। ट्रेन नंबर 12466 भगत की कोठी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच 3 अगस्त से 2 सितंबर तक लगाए जाएंगे।

    Share:

    जिले में 6 ब्लैक स्पाट और कई अंधे मोड़ हैं जानलेवा

    Sat Aug 3 , 2024
    7 माह में डेढ़ हजार सड़क दुर्घटनाएँ, 135 ने गंवाई जान उज्जैन। जिले में 6 ब्लैक स्पॉट और कई अंधे मोड़ हैं जहाँ पिछले सात महीनों में डेढ़ हजार से ज्यादा हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में करीब 135 लोगों की मौत हुई, वहीं 1000 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे में मरने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved