बड़ी खबर

अब होर्न की जगह सुनाई देंगी तबला और बांसुरी की आवाज, जानिए कब से लागू होगा ये नियम

नई दिल्ली। वो दिन दूर नहीं जब आपको वाहनों के बेसुरे होर्न (horn) की जगह रोड़ पर तबला, बांसुरी, पियानो (Tabla, Flute, Piano) या किसी दूसरे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट की धुन (musical instrument melody) सुनाई दें. दरअसल सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय बहुत जल्द ही इसको लेकर नियम बनाने जा रहा है. लोकमत की एक रिपोर्ट के अनुसार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने इसको लेकर काम करना भी शुरू कर दिया है. जो नियम आने वाले महीनों में लागू हो सकता है।


नितिन गड़करी ने कही ये बात – लोकमत की रिपोर्ट के अनुसार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि, मैं नगपुर में एक बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर रहता हूं. जहां मैं रोज सुबह उठकर एक घंटा प्रणायाम करता हूं. लेकिन इस दौरान वाहन के होर्न काफी परेशान करते हैं. इसलिए मुझे ख्याल आया क्यों न वाहन के होर्न के लिए तबला और बांसुरी जैसे भारतीय म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का यूज किया जाए. जिससे इन्हें बजाने पर किसी को परेशानी न हो।

परिवहन मंत्रालय ने लागू की भारत सीरीज
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में देश में वाहनों के लिए भारत सीरीज के नंबर शुरू किए हैं. जिसमें अगर कोई व्यक्ति दूसरे राज्य में जाता है तो उसे अब अपने वाहन का दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा. इसके साथ ही उसे पर्यावरण संबधि अन्य परेशानियों का भी सामना नहीं करना होगा।

लागू हो चुकी है स्क्रैप पॉलिसी 
देश में पुराने वाहनों को रोड़ से दूर करने के लिए सरकार पहले ही स्क्रैपिंग पॉलिसी लागू कर चुकी है. सरकार की माने तो इस पॉलिसी से ऑटो सेक्टर में तो ग्रोंथ होगी ही साथ में लोगों को पहले के मुकाबले टू-व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन सस्ते मिल सकेंगे।

Share:

Next Post

भूकंप के झटकों से हिला चीन, आधे घंटे के अंदर दो बार हिली धरती

Sat Sep 4 , 2021
बीजिंग। चीन(China) एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटकों से कांप गया है। यहां शनिवार सुबह आधे घंटे के अंदर ही दो बार झटके महसूस किए गए। हालांकि, रिएक्टर स्केल (reactor scale) पर भूकंप की तीव्रता (earthquake intensity) ज्यादा नहीं मापी गई। पहला भूकंप 4.6 तो दूसरा 4.7 तीव्रता का रहा।  खबरों के मुताबिक, सुबह […]