इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

अब ट्रेनों में मिलने लगे मंथली पास, इंदौर की ट्रेनों में भी शुरू होंगे

– डेली अपडाउनर्स को होगी आसानी

– लोकल ट्रेनों में सुविधा

इंदौर। जल्द ही इंदौर की ट्रेनों (trains) में थी मंथली पास की सुविधा मिलने लगेगी। कोविड (covid) के कारण यह सुविधा बंद कर दी गई थी, लेकिन अब रेलवे ने क्रमबद्ध तरीके से यह सुविधा शुरू कर दी है। इंदौर में अभी एकमात्र इंदौर-नागदा पैसेंजर ट्रेन (Indore-Nagda Passenger Train) में यह सुविधा दी जा रही है।


1 मार्च से रेलवे प्रशासन द्वारा सामान्य कोच में सामान्य टिकट (general ticket) के माध्यम से यात्रा करने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद इंदौर की कई ट्रेनों में अनारक्षित टिकट देना शुरू कर दिया है। जल्द ही सभी ट्रेनों (trains) में अनारक्षित टिकटों से यात्रा की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही मंथली सीजन टिकट यानी मंथली पास के माध्यम से यात्रा करने की सुविधा भी शुरू हो गई है। यह सुविधा फिलहाल पैसेंजर ट्रेनों (trains) में दी जा रही है, जिससे अपडाउनर्स को इसका लाभ मिले। कल रतलाम मंडल की तीन ट्रेनों (trains) में यह सुविधा शुरू की गई है।  हालांकि इनमें से इंदौर की एक भी ट्रेन (trains) नहीं है। इंदौर में पहले से ही इंदौर-नागदा पैसेंजर ट्रेन (Indore-Nagda Passenger Train) में यह सुविधा दी जा रही है, लेकिन दूसरी ट्रेनों में यह सुविधा धीरे-धीरे शुरू की जाएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना हैकि पहले की तरह जिन ट्रेनों में मंथली पास की सुविधा थी, उनमें यह सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। वहीं जल्द ही कुछ और ट्रेनों में सामान्य टिकट के माध्यम से यात्रा की सुविधा देने की भी तैयारी है, जिसमें अभी तक आरक्षित टिकट से सामान्य कोच में यात्रा करना पड़ रही थी।

Share:

Next Post

चुनाव परिणाम के बाद RSS की अहम बैठक, संगठन में हो सकते हैं कई बदलाव

Tue Mar 8 , 2022
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अहमदाबाद में आरएसएस की एक बड़ी बैठक होने वाली है। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (ABPS) इस बैठक का आयोजन कर रही है। बता दें कि एबीपीएस राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सबसे बड़ी निर्णायक संस्था है। यह बैठक 1 […]