इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पूरा परिवार अस्पताल में भर्ती, घर पर लटका ताला


छोटा बांगड़दा रोड की कॉलोनी में एक ही परिवार के 9 सदस्य कोरोना की चपेट में
इन्दौर। छोटा बांगड़दा रोड स्थित एक कॉलोनी में पूरा परिवार ही संक्रमित हो गया है, जिसे प्रशासन की टीम ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है। घर में अब कोई सदस्य नहीं बचा है, जिसके कारण ताला लटका हुआ है। सूत्रों के अनुसार छोटा बांगड़दा रोड स्थित एक कॉलोनी में निवासरत एक परिवार के 4 लोग 2 दिन पहले संक्रमित मिले थे। उस दौरान प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के सभी 9 सदस्यों के सैंपल लिए, जिनमें से कल देर शाम 5 लोग संक्रमित हो गए। 2 दिन पहले ही इसी परिवार के 4 सदस्य पॉजिटिव मिले थे। राजस्व निरीक्षक दिनेश पटेल एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 5 नए संक्रमित मरीजों को इंडेक्स कॉलेज में भर्ती कराया, वहीं 4 लोगों का अरबिंदो अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिवार में अब एक भी सदस्य नहीं बचा है, जिसके कारण घर पर ताला लगा दिया गया है।
वार्ड 12 में 72 लोगों के लिए सैंपल
प्रशासन की टीम द्वारा गौतमपुरा के वार्ड नंबर 12 में 72 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। तहसीलदार जितेंद्र वर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर 3 में एक ही परिवार के 5 लोग संक्रमित मिले हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराते हुए आसपास के घरों के लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। कॉलोनी के लोगों को हिदायत दी गई है कि वे 2 गज की दूरी बनाकर घर से बाहर निकलें।
किसानों को भी हिदायत
प्रशासनिक टीम ने किसानों को भी हिदायत दी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खेती का कार्य करें। गौतमपुरा के साथ ही चंद्रावतीगंज सहित आसपास के गांवों में राजस्व अमला जाकर किसानों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते हुए उनसे अपील भी कर रहा है कि खेतों में जाने से पहले मास्क या गमछे का इस्तेमाल जरूर करें।

 

Share:

Next Post

शादियों में गाते थे फिर दर्दीली आवाज से शिखर तक पहुंचे

Wed Jul 22 , 2020
ख्यात पाश्र्व गायक मुकेश की आज जयंती बचपन से मुकेश को अभिनय और गायन का शौक था। वह परिवार से छुप-छुप कर शादियों में गाकर अपना शौक पूरा करते थे, अभिनेता मोतीलाल ने वैवाहिक समारोह में गाते हुए मुकेश को सुना तो उन्हें मुंबई ले आएं। थोड़े दिनों संघर्ष के बाद मुकेश की दर्द भरी […]