इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब एमपीसीए पर दागी को सदस्य बनाने के लगे आरोप

  • एक करोड़ की धोखाधड़ी के सबूतों के साथ भेजी प्रधानमंत्री से लेकर अन्य को शिकायतें

इंदौर। एमपीसीए (mpca) पर लगातार आरोप लगते रहे हैं। पिछले दिनों हुए मैच में टिकटों की कालाबाजारी से लेकर अन्य अनियमितताएं अग्निबाण ने भी उजागर की। वहीं अब पिछले दिनों ही बनाए गए नए सदस्य पर 1 करोड़ से अधिक के धोखाधड़ी के आरोपी होने का मामला सामने आया है। चार साल पहले एक महिला ने लिखित शिकायत की थी, जिसमें सीए संजय सोडानी (CA Sanjay Sodani) पर गंभीर आरोप लगाए गए और उन्हें ही एमपीसीए का नया सदस्य (new member of mpca) बना डाला।

पिछले दिनों हुए ट्वेंटी-20 मैच के दौरान भी एमपीसीए आरोपों के कठघरे में खड़ा हुआ। नगर निगम से पंगा होने के बाद टिकटों की कालाबाजारी के एक बार फिर आरोप लगे। वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव और एमपी अगेस्ट और एमपीसीए करप्शन के प्रवक्ता राकेशसिंह यादव ने एक बार फिर अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर सहित सिंधिया जी पर आरोप लगाए हैं, जिसमें पिछले दिनों ही एमपीसीए का जो गठन किया गया उसमें सदस्य के रूप में सीए संजय सोडानी को भी शामिल किया गया है।


श्री यादव का कहना है कि धोखाधड़ी के आरोप में फंसे सोडानी को सदस्य बनाकर एमपीसीए ने यह साबित कर दिया कि वह भ्रष्टाचार और टिकटों की कालाबाजारी में लिप्त रहा है। उल्लेखनीय है कि सीए संजय सोडानी के खिलाफ उल्लेखनीय है कि सीए संजय सोडानी के खिलाफ एक महिला कारोबारी मीनाक्षी शर्मा ने एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप अप्रेल 2018 में लगाया था। मीनाक्षी शर्मा ने लिखित शिकायत में कहा था कि सीए ने फैक्टरी के नाम पर लोन स्वीकृत करवाया और खुद के खाते में रुपए जमा करवा लिए। सन 2018 अप्रेल में तात्कालिक एसपी ने एएसपी स्तर के अफसर को जांच सौंपी थी।

Share:

Next Post

प्रमुख चौराहों पर भी होगा अतिथियों का स्वागत - मोदी जी के भोज की भी तैयारी

Wed Dec 14 , 2022
भोपाल और दिल्ली से तय होगा मैन्यू, शहरभर में तेजी से चल रहे हैं सौंदर्यीकरण के काम, पांच दिन में सभी शौचालयों की भी होगी कायापलट इंदौर। पूरा शहर सज-संवर रहा है, एयरपोर्ट से लेकर सुपर कॉरिडोर (From airport to super corridor) के अलावा शहर के सभी प्रमुख चौराहों, व्यवसायिक बाजारों, मंदिरों से लेकर प्रमुख […]