देश

अब दक्षिण भारत को कांग्रेस मुक्त करेंगे राहुल : शिवराज


– राहुल की उत्तर-दक्षिण राजनीति पर भाजपाइयों का पलटवार
– स्मृति ईरानी ने अहसान फरामोश कहा तो नड्डा ने भी बोला हमला
नई दिल्ली। केरल के तिरुअनंतपुरम में कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर सियासत गरमा गई है। भाजपा नेताओं ने राहुल को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस अब फूट डालो, राज करो की नीति अपना रही है।


राहुल गाधी ने अपने बयान में उत्तर भारत से ज्यादा दक्षिण भारतीयों को समझदार बताया था। इस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि राहुल जहां जाते हैं पार्टी का बंटाढार करते हैं। उत्तर भारत के बाद राहुल अब दक्षिण भारत को भी कांग्रेस मुक्त करेंगे। उधर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। नड्डा ने कहा कि राहुलजी देश में अब फूट डालो और राजनीति करो की राजनीति नहीं चलती, वहीं स्मृति ईरानी ने राहुल को एहसान फरामोश बताते हुए कहा कि उत्तर भारतीयों की सतह पहले से ही मजबूत है। राहुल जहां भी गए वहां बंटाढार किया।

Share:

Next Post

Cocaine Trafficking Case : कोलकाता पुलिस ने भाजपा नेता राकेश सिंह को किया गिरफ्तार

Wed Feb 24 , 2021
कोलकाता । महानगर कोलकाता में ड्रग्स तस्करी से संबंधित एक मामले में भाजपा नेता राकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है। हाल ही में कोकीन के साथ भाजपा महिला नेता पामेला गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद आगे जांच कर रही कोलकाता पुलिस की टीम ने भाजपा नेता राकेश सिंह को उनके घर की मैराथन तलाशी […]