इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब शुक्ला का पलटवार, चिंटू की आय शून्य, फिर कैसे भेज दिया 5 करोड़ की मानहानि का नोटिस

 


मुझे अभी तक नोटिस नहीं मिला, लेकिन जवाब देने की पूरी तैयारी मैंने कर ली है-शुक्ला
इन्दौर।  मंत्री पुत्र नितेश उर्फ चिंटू सिलावट (Chintu Silavat) और कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) के बीच चल रहे कालाबाजारी (Black marketing) के आरोप-प्रत्यारोप के बीच चिंटू सिलावट ने दो दिन पहले विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) को 5 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस भेजा था। इस नोटिस में उन्होंने लिखा था कि शुक्ला ने उनकी मान-प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। इसके पलटवार में शुक्ला ने कहा कि मुझे अभी नोटिस नहीं मिला है, लेकिन पहले चिंटू ( (Chintu Silavat) बताएं कि जब उनकी आय शून्य है, वे कोईकामकाज नहीं करते तो 5 करोड़ की मानहानि का नोटिस कैसे दिया?


पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath)  के इंदौर आगमन के दौरान उनके सामने कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने आरोप लगाया था कि कोविड प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के पुत्र नितेश उर्फ चिंटू सिलावट (Chintu Silavat) इंजेक्शन (Injection) की कालाबाजारी कर रहे हैं और मनमाना पैसा वसूल रहे हैं। इस पर भाजपा और कांग्रेस की राजनीति गरमा गई। चिंटू ने भी उसी अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि मैं कोविड काल में लोगों की सेवा कर रहा हूं और मैं क्या कर रहा हूं उस काम को संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर दोनों के समर्थकों की ओर से मैसेज चलाए जा रहे हैं। शुक्रवार को चिंटू सिलावट ने संजय शुक्ला को नोटिस भेजने की जानकारी देते हुए कहा कि संजय शुक्ला के इस बयान से मेरी मान-प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। चिंटू ने इसके लिए 5 करोड़ की मानहानि का नोटिस पहुंचा दिया और कहा कि संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) अपने बयान को वापस लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, नहीं तो उन पर मानहानि का दावा किया जाएगा। संजय शुक्ला ने भी नोटिस को लेकर विधि विशेषज्ञों से राय ली। शुक्ला ने बताया कि अभी तक तो उन्हें ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है। मुझे अखबारों के माध्यम से ही यह जानकारी प्राप्त हुई है। मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि चिंटू ने 5 करोड़ की मानहानि का नोटिस कैसे दे दिया? उन्होंने कहा कि चिंटू कोई काम-धंधा नहीं करते हैं। वे अपने पिता पर ही आश्रित हैं। इसकी जानकारी खुद उनके पिता ने पिछले साल हुए उपचुनाव में नामांकन फार्म में भरी थी। उन्होंने अपने तीनों पुत्र-पुत्रियों को अपने ऊपर आश्रित बताया था। अब ऐसे में चिंटू की मानहानि कैसे हो गई? हालंाकि शुक्ला ने कहा कि नोटिस मिलते ही कानूनी रूप से उसका जवाब दिया जाएगा।

Share:

Next Post

INDORE : गले में रुमाल का फंदा कसा था, युवक की लाश मिली, पास में खड़ी थी कार

Sun May 9 , 2021
इंदौर। पुलिस को मानपुर (Manpur) के पास नंदलाई घाटी (Nandalai Valley) में एक युवक की लाश मिली है। उसके गले में रुमाल का फंदा कसा हुआ था। इसके चलते मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस का मानना है कि युवक ने यह रूमाल मास्क के रूप में बांधा होगा। मानपुर (Manpur) पुलिस ने बताया कि […]