देश राजनीति

अब सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क बोले, मस्जिद है, थी और रहेेगी

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पाार्टी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन पर विवादित बयान दिया है। शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि बाबरी मस्जिद है, थी और रहेगी। सपा सांसद ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने ताकत के बल पर कोर्ट से फैसला कराया और बुनियाद रख दी। यह कानूनी इंसाफ नहीं है, बल्कि हमारे साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी हुई है। उन्होंने कहा कि संगेबुनियाद रखना सेक्युलरिज्म और जम्हूरियत का कत्ल करना है।
सांसद ने कहा कि हमने सब्र से काम लिया है। आज भी हम अल्लाह के भरोसे पर यह उम्मीद करते हैं कि इंशाल्लाह इस जगह पर हमेशा से मस्जिद थी, मस्जिद है और मस्जिद रहेगी। इसको कोई मिटा नहीं सकता।
सपा सांसद ने कहा कि जिस स्थान पर एक बार मस्जिद बन जाती है, वह जमीन और वह हिस्सा हमेशा मस्जिद का ही रहता है। यह इस्लाम का कानून है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। हिंदुस्तान के मुसलमान यह समझें कि हम किसी के रहमोकरम पर जिंदा नहीं, बल्कि अल्लाह के रहमों करम पर जिंदा हैं। उधर, सपा सांसद के इस बयान के सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। ऐसा ही कुछ बयान असदुद्दीन ओवैशी भी दे चुके हैं।

Share:

Next Post

पूर्वोत्तर में मिले 2882 नये कोरोना मरीज, संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 68,660 हुई

Fri Aug 7 , 2020
गुवाहाटी । सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। जबकि तेजी से बढ़ रहे नये मरीजों की संख्या बेहद डरा रही है। पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले […]