टेक्‍नोलॉजी

अब फटाफट फुल चार्ज हो जाएगा फोन, Infinix ने लॉन्च किया 260W वाला फास्ट चार्जर

नई दिल्ली (New Delhi) । स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपना नया 260W ऑल-राउंड फास्टचार्ज (260W All-Round FastCharge) चार्जर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके साथ 110W वायरलेस ऑल-राउंड फास्टचार्जर भी पेश किया है। नए लॉन्च किए गए Infinix फास्ट चार्जर को ग्लोबल मार्केट का अब तक का सबसे तेज स्मार्टफोन चार्जर कहा जा रहा है। कंपनी का दावा है कि 260W ऑल-राउंड फास्टचार्ज की मदद से फोन को एक मिनट में ही 0 से 25 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

फोन को फटाफट कर देगा फुल चार्ज
कंपनी के अनुसार, ऑल-राउंड फास्टचार्ज तकनीक फास्ट चार्जिंग के लिए एक नया बेंचमार्क सेट करती है। Infinix का 260W वायर्ड चार्जिंग सॉल्यूशन एक मिनट में बैटरी को 0 से 25 प्रतिशत और आठ मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। वहीं वायरलेस ऑल-राउंड फास्टचार्जर के साथ कंपनी 16 मिनट में डिवाइस को 0 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने का दावा करती है।


ऐसे काम करती है फास्ट चार्जिंग तकनीक
नई तकनीक में 4-पंप एम्बेडेड सिस्टम वाली एक 12सी बैटरी शामिल है, जो जरूरत के हिसाब से बिजली का वितरण करती है। Infinix की नई ऑल-राउंड फास्टचार्ज चार्जिंग सिस्टम की चार्जिंग दक्षता 98.5 प्रतिशत है। वहीं फास्ट चार्जिंग की टेस्टिंग के दौरान 4,400 एमएएच की बैटरी का उपयोग किया गया था। फोन को 1,000 बार चार्ज और डिस्चार्ज करने के बाद भी बैटरी की क्षमता 90 फीसदी रही।

चार्जर को हाई पावर डेंसिटी और कॉम्पैक्ट साइज का बनाने के लिए इसकी चार्जिंग तकनीक में एक एडेप्टर का उपयोग किया गया है, जो GaN मटेरियल और AHB सर्किट इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से बनाया गया है। Infinix के अनुसार, केबल को 13A तक करंट ले जाने के लिए मॉडिफाई किया गया है, जिससे लाइटनिंग-फास्ट 260W चार्जिंग हो सके।

कंपनी का कहना है कि यह चार्जिंग समाधान वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ रिवर्स चार्जिंग, बायपास चार्जिंग और मल्टी-प्रोटोकॉल चार्जिंग की सुविधा भी देता है। इसकी मदद से पॉवर डिलीवरी 3.0 का सपोर्ट भी मिलता है।

Redmi लॉन्च करेगी 300 वॉट का चार्जर
Redmi ने भी एक नई फास्ट टेक्नोलॉजी की घोषणा की है। Redmi ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि वह 300W का Immortal सेकेंड चार्जर पेश करेगी। Redmi ने अपने इस 300 वॉट के चार्जर को लेकर कहा है कि यह चार्जर महज 5 मिनट में फोन की बैटरी को फुल चार्ज कर देगा, हालांकि रेडमी ने अब तक अपने इस 300 वॉट के चार्जर की टेक्निकल जानकारी नहीं दी है। रेडमी ने चार्जर का नाम 300W Immortal Second Charger बताया है। इसे कंपनी वैकल्पिक चार्जिंग टेक्नोलॉजी के तौर पर पेश कर सकती है।

Share:

Next Post

सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कांग्रेस चुप, CBI को लेकर प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट

Sat Mar 11 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही। दिल्ली की आबकारी नीति (excise policy) में कथित घोटाले से जुड़े लेन-देन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को लगभग आठ घंटे की पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दूसरी ओर […]