इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब यूनिवर्सिटी बनाएगी अपना मेडिकल कॉलेज

इंदौर।  इंदौर (Indore) में यूनिवर्सिटी (University) की ओर से सुपर कॉरिडोर (Super Corridor) के समीप मेडिकल (Medical) , आयुर्वेद (Ayurveda) और होम्योपैथी कॉलेज (Homeopathy College) बनाने की तैयारी की जा रही है। प्रशासन को जमीन आवंटन के लिए आवेदन किया जा चुका है। आवंटन होने के बाद सबसे पहले मेडिकल कॉलेज की प्रक्रिया शुरू होगी।
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) ने भंवरकुआं (Bhanwarkuan) लेफ्ट टर्न चौड़ीकरण (Left Turn Widening) के लिए अपनी जमीन छोड़ी है। इसके एवज में प्रशासन सुपर कॉरिडोर पर 36 एकड़ जमीन यूनिवर्सिटी को उपलब्ध कराएगा। अब यूनिवर्सिटी इस जमीन पर एक आदर्श मेडिकल कॉलेज (Medical College ) खोलने की तैयारी कर रही है, जिसमें एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेद तीनों के लिए अलग-अलग कॉलेज बनाने की मंशा जताई है। यूनिवर्सिटी ने जमीन आवंटन के लिए विधिवत कलेक्टर कार्यालय में आवेदन कर दिया है। प्रभारी रजिस्ट्रार अनिल शर्मा ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार संपर्क बना हुआ है। जमीन आवंटन की प्रक्रिया संभवत: 2 सप्ताह में होगी। शर्मा ने बताया कि पहले चरण में 13 एकड़ जमीन प्रशासन यूनिवर्सिटी को देगा। उसके बाद दूसरे चरण में 23 एकड़ जमीन आवंटित की जाएगी। जमीन आवंटन के बाद ही कॉलेज संबद्धता के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सबसे पहले मेडिकल कॉलेज के लिए विधिवत कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके बाद आयुर्वेद और होम्योपैथी कॉलेज योजना दूसरे चरण में होगी।


पश्चिम क्षेत्र को मिलेगा लाभ
इंदौर शहर के पश्चिम क्षेत्र और सुपर कॉरिडोर का सीधा संपर्क अलग-अलग सडक़ मार्ग से सरपट हो चुका है। यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज बनाती है तो वहां पर मरीजों का इलाज भी होगा और दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इंदौर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था की जद्दोजहद नहीं करना होगी। वह सीधे इलाज के लिए पहुंच पाएंगे।

Share:

Next Post

Earthquake: देश में दो महीने में आए 166 भूकंप, जानिए क्या बोले एक्सपर्ट

Sat Feb 19 , 2022
नई दिल्ली। पिछले दो महीनों में देश (India) का उत्तरी हिस्सा कई बार कांप (Earthquake) चुका है। धरती हिलती है तो लोगों की हालत खराब हो जाती है. मन में दहशत फैल जाती है। जम्मू से लेकर जयपुर (Jammu to Jaipur) तक कांप चुका है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस साल के […]