इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब प्रदेश में होगी वाहनों की एक ही नंबर की सीरिज

– नए साल में ऐसा होगा पहला नंबर 22-MP-0001-A
– प्रदेश में परिवहन विभाग ने तैयार की योजना, अगले साल से लागू होगी
– पहले साल… फिर एमपी, फिर नंबर और बाद में सीरिज का अल्फाबेट
इंदौर, विकाससिंह राठौर।
प्रदेश में जल्द ही सभी वाहनों (vehicles) के नंबर (number) की एक ही सीरिज (series) होगी। अब तक हर जिले के वाहनों की अपनी अलग सीरिज होती है, लेकिन जल्द ही परिवहन विभाग ( transport department) इस व्यवस्था को खत्म कर प्रदेश के सभी वाहनों के नंबरों की एक ही सीरिज चलाएगा। इससे यह तो पता नहीं चलेगा कि गाड़ी किस शहर की है, लेकिन गाड़ी का मॉडल (model) किस साल का है यह आसानी से पता चल जाएगा। इसे लेकर योजना तैयार कर ली गई है। संभवत: अगले साल से इसे लागू भी कर दिया जाएगा। इसके तहत नंबर की शुरुआत जिस वर्ष से होगी उस वर्ष को लिखा जाएगा। इसके बाद प्रदेश, यानी एमपी आएगा, फिर नंबर और आखिरी में सीरिज के अल्फाबेट (alphabet) आएंगे। इस तरह नए साल की पहली गाड़ी का नंबर 22-MP-0001-A हो सकता है।
कुछ समय पहले केंद्र सरकार (central government) ने केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) और ऐसी नौकरी वाले लोगों, जिनके लगातार देश में कहीं भी ट्रांसफर होते हैं, के लिए बीएच सीरिज की शुरुआत की है। इसके तहत ऐसे व्यक्ति अपनी गाड़ी पर ऐसे नंबर ले सकते हैं जो पूरे देश में एक समान रूप से चलेंगे, अन्यथा राज्य बदलने पर नंबर की सीरिज भी राज्यवार बदल जाती है। कुछ दिनों पहले ही कुछ राज्यों ने इसकी शुरुआत भी की है और जल्द ही मध्यप्रदेश में भी इसकी शुरुआत होने वाली है। इसके तहत वाहन के नंबर की शुरुआत वाहन के रजिस्ट्रेशन के वर्ष के अंतिम दो अंक, फिर बीएच, फिर नंबर और बाद में सीरिज के अल्फाबेट आते हैं। इसके बाद नंबर 22-MP-0001-A की तरह नजर आते हैं, लेकिन यह सुविधा सिर्फ केंद्रीय कर्मचारियों और ट्रांसफर होने वाली नौकरी करने वाले लोगों को ही मिलेगी। इसी से प्रेरित होकर मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने भी प्रदेश की एक ही सीरिज शुरू करने की योजना तैयार की है। बताया जा रहा है कि अन्य प्रदेश भी अपने यहां जिलेवार नंबरों की सीरिज को खत्म करते हुए प्रदेश की एक ही सीरिज शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। इसका कारण सभी प्रदेशों के वाहनों का रजिस्ट्रेशन सेंट्रल सर्वर से जुड़ जाना है। एक ही सीरिज होने से इस प्रक्रिया में भी आसानी आएगी।


मसौदा तैयार… नई व्यवस्था की तैयारी
इस पूरी योजना के लिए परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मसौदा तैयार करते हुए मुख्यालय को भेजा है, जिस पर परिवहन मंत्री और आयुक्त विचार करेंगे। उम्मीद है कि जल्द ही इसे लागू करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और साल 2022 से इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।


इंदौर में दोपहिया की खत्म हो रही थी सीरिज
इंदौर में वैसे भी नंबरों की नई सीरिज को लेकर विचार किया जा रहा था, क्योंकि यहां दोपहिया वाहनों के लिए चलने वाली सीरिज में अल्फाबेट खत्म होने जा रहे हैं। अभी यहां एमपी-09-एक्सजी सीरिज चल रही है। एक्स के बाद वाय आएगा और इसके बाद जेड से सीरिज शुरू न करने के नियम के चलते सीरिज खत्म हो जाएगी। इसे देखते हुए भी नई सीरिज की कवायद चल रही थी।


वीआईपी नंबरों के लिए पूरे प्रदेश से लगेगी बोली
नई व्यवस्था से सरकार को वीआईपी नंबरों से होने वाली आय भी बढ़ जाएगी, क्योंकि अभी वीआईपी नंबरों की नीलामी जिला स्तर पर होती है। नई व्यवस्था के बाद जिला स्तर पर नंबर बंद हो जाएंगे और प्रदेश स्तर पर एक ही सीरिज खुलेगी। इससे नई सीरिजें भी जल्दी-जल्दी आएंगी, जिससे वीआईपी नंबर भी ज्यादा मिल सकेंगे। वहीं वीआईपी नंबरों के लिए पूरे प्रदेश से शौकीन बोली लगाएंगे। इससे बोली बड़े स्तर पर पहुंचेगी और शासन को ज्यादा राजस्व मिल सकेगा।

Share:

Next Post

IND vs NZ: गुप्टिल ने छक्का लगाने के बाद दिखाई आंख तो दीपक चाहर ने इस तरह लिया बदला

Thu Nov 18 , 2021
जयपुर। भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 165 रन के लक्ष्य को भारत ने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया।  भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव और नए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली। टी-विश्व […]