व्‍यापार

अब ये सरकारी बैंक कराएगा ताबड़तोड़ कमाई, FD की ब्याज दरों में किया 0.55 फीसदी का इजाफा

नई दिल्ली: देश के बड़ें सरकारी लेंडर्स में से एक केनरा बैंक (Canara Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दरों (Interest Rate) में इजाफे का ऐलान किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें कल यानी 19 दिसंबर, 2022 से प्रभावी होंगी. बदलाव के बाद केनरा बैंक ने विभिन्न अवधियों में 55 बेसिस प्वाइंट्स तक की बैंक एफडी की दरों में इजाफा (Bank FD Rate Hike) किया है.

जिसके बाद आम जनता के लिए ब्याज दरें 3.25 फीसदी से 6.50 फीसदी तक मिलेंगी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.25 फीसदी से 7 फीसदी तक रहेंगी. यह दरें 7 दिनों से 10 साल तक टेन्योर के लिए जारी की गई हैं. केनरा बैंक अब आम जनता को 666 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट अमाउंट पर अधिकतम 7 फीसदी ब्याज दर का भुगतान करेगा.


  • एक साल की एफडी पर ब्याज दरें
  • बैंक 7 दिनों से 45 दिनों की एफडी पर 3.25 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा.
  • केनरा बैंक 46 दिनों से 179 दिनों की एफडी पर 4.50 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा.
  • केनरा बैंक 180 दिनों से लेकर 1 वर्ष से कम की एफडी पर 5.50 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा.
  • जबकि 1 वर्ष में मैच्योर होने वाली एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है और रेट बढ़कर 6.25 फीसदी से 6.75 फीसदी हो गई है.

एक साल की ज्यादा एफडी पर इजाफा

  • एक वर्ष से अधिक से लेकर दो वर्ष से कम की एफडी पर अब 6.80 फीसदी का ब्याज मिलेगा, इसमें 55 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है.
  • केनरा बैंक 666 दिनों की एफडी पर 7 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा.
  • 2 साल से अधिक लेकिन 3 से कम की एफडी की दरों में 55 आधार अंको का इजाफा किया गया और ब्याज दरें 6.25 फीसदी से से 6.80 फीसदी हो गया है.
  • 3 साल से 10 साल तक की एफडी पर ब्याज दर 6.50 फीसदी जारी रहेगा.
Share:

Next Post

2016-21 के बीच बिहार में जहरीली शराब से 23 लोगों की मौत, NCRB की रिपोर्ट में उठे सवाल

Sun Dec 18 , 2022
पटना: बिहार में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के बाद कोहराम मचा हुआ है. सीएम नीतीश को बयान जारी करना पड़ा. NCRB की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में नकली शराब के सेवन से पिछले छह वर्षों में करीब सात हजार लोगों की जान की गई है. सबसे ज्यादा मौतें मध्य प्रदेश, कर्नाटक […]