टेक्‍नोलॉजी

अब फोटो कैरोसल्स में जोड़ सकेंगे अलग म्यूजिक, इंस्टाग्राम लेकर आया कमाल का फीचर

नई दिल्ली (New Delhi)। मेटा के स्वामित्व वाले फोटो-वीडियो प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (photo-video platform instagram) एक नए कमाल (amazing) के फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को कैरोसल्स फोटो में गाना लगाने की सुविधा मिलेगी। इस फीचर की मदद से यूजर्स हर एक फोटो और वीडियो के लिए एक अलग गाना सेट कर सकेंगे। बता दें कि कैरोसल्स (carousels) एक पोस्ट है, जिसमें एक से अधिक फोटो और वीडियो होते हैं और यूजर्स लेफ्ट स्वाइप करके देख सकते हैं। इसके अलावा प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम नोट्स में म्यूजिक जोड़ने के लिए एक नए तरीके की टेस्टिंग भी कर रहा है।


क्या है Instagram का नया फीचर?
इंस्टाग्राम के नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने फोटो संग्रह के माध्यम से स्वाइप करते हुए अपने पसंदीदा गानों को अपने फोटो कैरोसेल में जोड़ सकेंगे। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग के अनुसार, नई सुविधा कुछ देशों में उपलब्ध है और जल्द ही इसे अन्य देशों में भी रोलआउट किया जाएगा।

ऐसे काम करेगा Instagram का नया फीचर
इंस्टाग्राम के नए फीचर का उपयोग करने के लिए यूजर्स, अपलोड करने के लिए एक फोटो या वीडियो चुन सकते हैं और फिर ऊपरी राइट कोने में “स्टिकर” आइकन पर टैप कर सकते हैं। अब यहां से “म्यूजिक” स्टिकर का चयन करना है और अपनी पसंद के म्यूजिक को सर्च करके सिलेक्ट करना है। यूजर्स गाना सिलेक्ट करने के साथ उसकी टाइम लिमिट भी सेट कर सकते हैं।

म्यूजिक आर्टिस्ट को होगा फायदा
इंस्टाग्राम के नए फीचर का एप पर यूजर्स की इंगेजमेंट बढ़ाने और मजेदार बनाने के लिए लाया गया है। यूजर्स अपने पसंदीदा गाने शेयर कर सकते हैं और अपने पोस्ट में म्यूजिक जोड़कर अपने फॉलोअर्स के लिए एक अलग एक्सपीरियंस बना सकते हैं। नया फीचर म्यूजिक आर्टिस्ट को भी उनके गानों को इंस्टाग्राम पर शेयर करने का अवसर प्रदान करता है।

Share:

Next Post

गुजरात CM भूपेंद्र पटेल के इकलौते बेटे को हुआ ब्रेन स्ट्रोक! हालत स्थिर

Mon May 1 , 2023
अहमदाबाद/भोपाल (Ahmedabad / Bhopal)। रविवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल के बेटे अनुज पटेल (Anuj Patel, son of Chief Minister Bhupesh Patel) की ब्रेन स्ट्रोक (brain stroke) के बाद सर्जरी हुई। वहीं, हॉस्पिटल से जानकारी मिली है कि अब उनकी हालत स्थिर है। जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल […]