व्‍यापार

अब बिना टेस्ट दिये बनवा सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, करना होगा ये काम

नई दिल्ली: अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो अब आप बिना टेस्ट दिये ही आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे. भारत में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना सबसे चुनौतीपूर्ण काम में से एक हैं. इसलिए इसे बनवाने के लिए लोगों को कई बार ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) से गुजरना पड़ता है. इसी को देखते हुए अब ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है.

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रहे हैं तो आपको बार-बार आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. यही नहीं आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अलग से कोई टेस्ट भी नहीं देना होगा. ड्राइविंग लाइसेंस के इस नए नियमों से आम जनता को काफी राहत मिलेगी.

ऐसे सीख सकते हैं ड्राइविंग
केंद्रीय सड़क, राजमर्ग और परिवहन मंत्रालय द्वारा लागू नए नियमों के मुताबिक ड्राइविंग परमिट के लिए अब आप ड्राइविंग स्कूल जा सकते हैं. ड्राइविंग स्कूल में आप अपना नाम दर्ज करवाएं. स्कूल में दाखिला लेकर ड्राइविंग सीख सकते हैं. इसके बाद आपको परीक्षा के आधार पर ड्राइविंग स्कूल से एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इस सर्टिफिकेट को परमिट पेपर के साथ रखना होगा. इसके बाद आपको किसी भी तरह के ड्राइविंग टेस्ट से नहीं गुजरना पड़ेगा. इससे आपको आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस मिल जाएगा. इससे न सिर्फ आपका वक्त बचेगा, साथ ही लंबी लाइन में खड़े होने से राहत मिलेगी.


इन बातों का रखें ध्यान

  • ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूल से ट्रेनिंग लेनी होगी.
  • ध्यान रहे कि ड्राइविंग स्कूल की वैधता पांच साल से अधिक होनी चाहिए.
  • ड्राइविंग स्कूल द्वारा आयोजित की गई परीक्षा को पास करना होगा. यहां से आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा.
  • सर्टिफिकेट के आधार पर आरटीओ के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस आपको जारी कर दिया जाएगा.
  • ड्राइविंग स्कूल के पाठ्यक्रम में सड़क शिष्टाचार, रोड रेज, यातायात से जुड़े नियम, फर्स्ट एड, दुर्घटना के कारण और गाड़ी चलाने के समय माइलेज जैसी चीजों को शामिल करना होगा. कोर्स का थ्योरी पार्ट आठ घंटे तक चलेगा.
Share:

Next Post

पंजाब के चार भाजपा नेताओं को गृह मंत्रालय ने एक्स कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की

Sat Nov 19 , 2022
नई दिल्ली । पंजाब के चार भाजपा नेताओं को (To Four BJP Leaders of Punjab) गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने एक्स कैटेगरी की सुरक्षा (X Category Security) प्रदान की (Provided) । ये सभी नेता हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक इन चारों के ऊपर खतरे को […]