व्‍यापार

देश में 69 करोड़ होगी 5G ग्राहकों की संख्या

नई दिल्ली। भारत में 5जी ग्राहकों की संख्या 2028 के अंत तक बढ़कर 69 करोड़ हो जाने की उम्मीद है। 2022 में 3.1 करोड़ थी। इससे देश में मोबाइल सब्सक्रिप्शन का कवरेज 2022 में 77 प्रतिशत से बढ़कर 2028 में 94 प्रतिशत हो जाएगा। वैश्विक 5जी मोबाइल सब्सक्रिप्शन 2028 के अंत तक 500 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।


टीमलीज सर्विसेज के अनुसार, भारत को 5जी तकनीक का लाभ उठाने के लिए 2025 तक कम से कम 80 लाख कुशल कामगार तैयार करने की जरूरत है। सर्वेक्षण में शामिल 297 कंपनियों में से 80% ने कहा कि आईटी, बैंकिंग व वित्तीय सेवाओं (बीएफएसआई) को 5जी से सबसे ज्यादा लाभ होगा। शिक्षा (48%), गेमिंग (48%), रिटेल और ई-कॉमर्स (46%) अन्य उद्योग हैं जो 5जी के कारण लाभ उठाएंगे।

Share:

Next Post

CBI का छापा 7 लाख की रिश्वत लेते पकड़े गए CGST अधिकारी

Thu Jun 15 , 2023
जबलपुर/भोपाल (Jabalpur)। सीबीआई (CBI) ने जबलपुर में मंगलवार देर शाम सात लाख रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों पकड़े गए केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग (GST) अधीक्षक कपिल कांबले और उनकी टीम के चार अन्य अधिकारियों को बुधवार शाम सीबीआई की कोर्ट में रिमांड के लिए पेश किया गया। कोर्ट ने पांचों आरोपितों […]