भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39,891 हुई

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 866 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 19 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 39 हजार 891 हो गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया। यहां अब मृतकों की संख्या 1015 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को प्रदेशभर में 18,228 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 866 पॉजिटिव और 17,362 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं, जबकि 113 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 39,025 से बढ़कर 39,891 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 8724, भोपाल 7770, ग्वालियर, 2975, मुरैना 1807, जबलपुर 1885, उज्जैन 1329, खरगौन 934, नीमच 846, सागर 788, बड़वानी 902, खंडवा 712, बुरहानपुर 498, भिण्ड 507, देवास 483, रतलाम 556, मंदसौर 508, धार 503, छतरपुर 399, रायसेन 422, रीवा 435, टीकमगढ़ 339, राजगढ़ 426, विदिशा 403, शाजापुर 313, शिवपुरी 379, सीहोर 376, श्योपुर 290, बैतूल 303, दतिया 302, होशंगाबाद 297, हरदा 229, दमोह 340, सतना 267, छिंदवाड़ा 233, अलीराजपुर 212, नरसिंहपुर 240, कटनी 248, झाबुआ 217, बालाघाट 166, पन्ना 149, सिंगरौली 188, आगरमालवा 106, अशोकनगर, 119, सीधी 135, शहडोल 121, गुना 100, अनूपपुर 85, निवाड़ी 66, उमरिया 56, सिवनी 72, डिंडौरी 58 और मंडला 73 मरीज शामिल हैं।

बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में सोमवार को कोरोना से 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में भोपाल के छह, ग्वालियर, जबलपुर और विदिशा के दो-दो तथा सागर, रतलाम, शाजापुर, सतना, कटनी, नरसिंहपुर और सिवनी के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 966 से बढ़कर 1015 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 333, भोपाल 220, उज्जैन 75, बुरहानपुर 25, खंडवा 20, जबलपुर 34, खरगौन 18, ग्वालियर 17, धार 10, मंदसौर 11, नीमच 09, सागर 37, देवास 13, रायसेन 09, होशंगाबाद 09, सतना 12, आगरमालवा 04, झाबुआ 04, अशोकनगर 03, शाजापुर 06, दतिया 04, छिंदवाड़ा 02, सीहोर 13, उमरिया 02, रतलाम 14, बड़वानी 09. मुरैना 11, राजगढ़ 11, श्योपुर 02, टीमकगढ़ 09, रीवा 08, गुना 04, हरदा 06, कटनी 06, सीधी 01, शिवपुरी 03, अलीराजपुर 02, भिंड 02, बैतूल 05, नरसिंहपुर 02, सिवनी 02, सिंगरौली 04, छतरपुर 09, विदिशा 06, दमोह 05 और मंडला का एक व्यक्ति शामिल है।
बुलेटिन में राहत की खबर यह बताई गई है कि राज्य में अब तक 29,674 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं और वे स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 9202 हैं।

Share:

Next Post

इस रेसिपी से घर पर बनाएं मथुरा के पेड़े

Tue Aug 11 , 2020
भगवान कृष्ण को जन्माष्टमी पर पंजीरी और पेड़े का भोग लगाया जाता है। कृष्ण भक्त इस दिन अपने आराध्य को पेड़े का भोग जरूर लगाते हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि इस साल कोरोनावायरस की वजह से जन्माष्टमी के दिन आप अपने कान्हा को मथुरा के पेड़ों का भोग नहीं लगा पाएंगे तो आप […]