भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

मप्र में कोरोना संक्रिमतों की संख्या 75 हजार के पार

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकार्ड 1885 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 75 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1589 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार देर शाम जारी कोरोना से सम्बंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। राज्य में पहली बार एक दिन में कोरोना के 1800 से अधिक नये मामले सामने आए हैं। इससे पहले यहां रविवार को सर्वाधिक 1694 नये संक्रमित मिले थे।

बुलेटिन के अनुसार, प्रदेशभर में सोमवार को 22,342 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 1885 पॉजिटिव और 20,457 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 117 सेम्पल रिजेक्ट हुए। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 73,574 से बढ़कर 75,459 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 14,870, भोपाल 11,821, ग्वालियर, 6534, जबलपुर 5147, मुरैना 2179, उज्जैन 1981, खरगौन 1951, बड़वानी 1288, नीमच 1358, सागर 1286, शिवपुरी 1299, खंडवा 1045, रतलाम 1261, मंदसौर 967, धार 1104, विदिशा 1092, राजगढ़ 922, देवास 831, भिण्ड 657, रीवा 920, बुरहानपुर 582, रायसेन 788, सीहोर 850, छतरपुर 732, दमोह 803, होशंगाबाद 666, बैतूल 838, दतिया 825, शाजापुर 520, टीकमगढ़ 485, श्योपुर 592, कटनी 549, सतना 664, छिंदवाड़ा 545, झाबुआ 787, अलीराजपुर 748, सिंगरौली 426, हरदा 513, नरसिंहपुर 602, सीधी 356, शहडोल 746, बालाघाट 382, पन्ना 302, गुना 398, आगरमालवा 246, अशोकनगर, 272, सिवनी 314, अनूपपुर 497, निवाड़ी 223, उमरिया 172, डिंडौरी 205 और मंडला 318 मरीज शामिल हैं।

राज्य में सोमवार को कोरोना से 17 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर-सागर के तीन-तीन, ग्वालियर के दो और भोपाल, जबलपुर, नीमच, रतलाम, खंडवा, दतिया, सतना, श्योपुर व छिंदवाड़ा के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1572 से बढ़कर 1589 हो गई है। मृतकों में सबसे अधिक इंदौर के 421, भोपाल 307, उज्जैन 80, बुरहानपुर 25, खंडवा 25, जबलपुर 97, खरगौन 30, ग्वालियर 71, धार 17, मंदसौर 13, नीमच 19, सागर 63, देवास 16, रायसेन 17, होशंगाबाद 22, सतना 19, आगरमालवा 06, झाबुआ 08, अशोकनगर 11, शाजापुर 08, दतिया 10, छिंदवाड़ा 11, सीहोर 21, उमरिया 02, रतलाम 24, बड़वानी 16. मुरैना 15, राजगढ़ 15, श्योपुर 04, टीमकगढ़ 14, रीवा 13, गुना 10, हरदा 11, कटनी 11, सीधी 02, शिवपुरी 08, अलीराजपुर 08, भिंड 04, बैतूल 18, नरसिंहपुर 04, सिवनी 07, सिंगरौली 07, छतरपुर 19, विदिशा 23, दमोह 19, बालाघाट 01, अनूपपुर 05, शहडोल 07, निवाड़ी 01 और मंडला के तीन व्यक्ति शामिल है।

बुलेटिन में राहत की खबर यह है कि राज्य में अब तक 56,909 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय प्रकरण 16,961 हैं।

Share:

Next Post

मप्र में बारिश पर लगा ब्रेक, 2 दिन बाद बूंदा-बांदी के आसार

Tue Sep 8 , 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश में फिलहाल कोई मानसूनी सिस्टम सक्रिय ना होने से बारिश पर ब्रेक लग गया है। लोग गर्मी और तीखी धूप से परेशान हैं। लगातार बढ़ रहे तापमान ने लोगों को परेशान कर दिया है। राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह से तेज धूप निकली हुई है, जिससे गर्मी और उमस का एहसास हो […]