आचंलिक

पुलिस ने पकड़ी जहरीली शराब, चांचौड़ा, कुंभराज में स्मैक तस्करों को अभयदान

  • 8 मामले पंजीबद्ध,सभी आरोपी फरार

गुना। मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा गुना जिले में नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत गुना पुलिस द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबारियों की कुंडलियां खंगाली जाकर निरंतर दविशें दी जा रहीं हैं, साथ ही होटल, ढाबा, दुकान इत्यादि स्थानों को चैक किया जा रहा है। इस अभियान के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा आज दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा एवं राघौगढ थाना क्षेत्र के ग्राम साकोन्या में दबिशें देकर अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाहियां की गई है । इन दोनों ही कार्यवाहियों में पुलिस द्वारा करीबन 5.50 लाख रुपये कीमत का 11 हजार लीटर लहान एवं शराब बनाने के विभिन्न उपकरणों को नष्ट करते हुए हाथ भट्टी की बनी करीबन 1,50,000 रुपये की 1430 लीटर अवैध जहरीली शराब बरामद कर, दोंनों ही थानो में अवैध शराब बनाने वाले कुल 08 प्रकरण दर्ज किये गये हैं।

राघौगढ, चांचौड़ा अनुभाग में छापेमारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के चाचौड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा एवं राघौगढ थाना क्षेत्र के ग्राम साकोन्या कंजर समुदाय के लोगों द्वारा अवैध शराब बनाये जाने की सूचनाएं पुलिस मिल रहीं थीं । जिनको लेकर दोंनो ही गांवों में अवैध शराब का बनाने वालों पर कार्यवाही हेतु आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर रवाना की गई । एसडीओपी चांचौडा सुश्री दिव्या सिंह राजावत के नेतृत्व में अनुभाग की पुलिस के अलावा मधुसूदनगढ थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान, मुख्यालय से उप निरीक्षक अमित अग्रवाल, उपनिरीक्षक मसीह खांन सहित भारी पुलिस फोर्स द्वारा चांचौडा थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुरा में अवैध शराब बनाने के ठिकानों दविश दी गई । इस दौरान जहां पर कई जगह शराब बनाने की सामग्रियां मिली । ग्राम भानपुरा में शराब कारोबारियों द्वारा शराब बनाने के लिये तैयार किया गया करीबन 06 हजार लीटर लहान कीमती 3 लाख रुपये का ड्रमों में भरा हुआ मिला, जिसे टीम द्वारा विधिवत नष्ट किया गया एवं शराब उतारने के लिये बनाई गई कई भ_ियों एवं पानी की टंकियों सहित अन्य कई उपकरण भी फोर्स द्वारा नष्ट किये गये एवं मौके से हाथ भट्टी की बनी कुल 1200 लीटर अवैध जहरीली शराब कीमती 1.25 लाख रुपये की भी जप्त की गई है । पुलिस कार्यवाही के दौरान शराब बनाने वाले मौके से भाग निकले, फरार 06 आरोपियों 1-मुकेश कंजर, 2-दीपू कंजर, 3-गोपाल कंजर, 4-सैमपाल कंजर, देवेंद्र कंजर एवं 6-राकेश कंजर निवासीगण ग्राम भानपुरा के विरुद्ध थाना चांचौडा में अलग-अलग 06 प्रकरण प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं ।


चाचौड़ा, कुंभराज में स्मैक तस्कर सक्रिय, लापरवाह पुलिस
बताया जाता है कि राजस्थान की सीमा से सफेद पाउडर (स्मैक) अफीम, डोडा-चूरा की तस्करी पुलिसिया मिलीभगत से बड़ी आसानी से हो रही है, नामचीन पुलिसकर्मी तस्करों से सांठगांठ कर उन्हें नशा बेचने की खुली छूट प्रदान कर रहे हैं अनेकों नामचीन स्मैक तस्कर पुलिस की मिलीभगत से आर्थिक रूप से काफी मजबूत हो चुके हैं। चांचौड़ा की पुलिस तस्करों की आवभगत करने में लगी हुई है चांचौड़ा थाने का नामचीन प्राइवेट ड्राइवर च्च्चुटियाज्ज् सभी माफियाओं का बिचौलिया है जो जुआ, सट्टा स्मैक वालों से चौथ वसूली कर पुलिस स्टाफ को देता है। सूत्र बताते हैं कि चुटिया नाबालिक से बलात्कार का आरोपी तो है ही साथ ही चांचौड़ा थाना प्रभारी गुप्ता के अनेकों गहरे राज भी वह जानता है।

पुलिस ने होटलों पर परोसने के लिए जमा शराब की जब्त
अशोकनगर। जिला पुलिस द्वारा गांधी जयंती से 30 नवंबर तक नशामुक्ति हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत होटल, ढाबों पर भी निरीक्षण किया जा रहा है। इसके अलावा मेडिकल स्टोर पर भी चैङ्क्षकग की जा रही है कि कहीं ड्रग्स से संबंधित अनाधिकृत दवाईयों को भी चैक किया जा रहा है। अभी तक 25 आरोपियों से 257 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। अवैध कार्य में उपयोग में लाई गई एक मोटरसाइकिल भी जब्त हुई है जिसे राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा स्कूल-कालेज एवं सार्वजनिक स्थानों पर कार्यशाला आयोजित करने की कार्यवाही की जा रही है।

Share:

Next Post

श्री पदमावती पुरवाल महासभा क्षेत्रीय समिति आष्टा का शपथ विधि समारोह सपन्न

Tue Oct 11 , 2022
तीनों पाठ शालाओं में पढ़ाने वाली दीदियो का किया सम्मान आष्टा। श्री दिग बर जैन पदमावती पुरवाल महासभा क्षेत्रीय समिति आष्टा का शपथ विधि का भव्य आयोजन गीतांजलि गार्डन में विभिन्न आयोजनों के साथ स पन्न हुआ। कार्यक्रम के स मानीय अतिथिगण पोरवाल महासभा केंद्रीय समिति मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारीगण नेमीचंद जैन, वीरेन्द्र अजमेरा, हरीश […]