आचंलिक

मुख्यमंत्री ई-स्कूटी योजना के तहत जिले के 202 विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की गई

  • जिले के 98 छात्रों तथा 104 छात्राओं को मिली स्कूटी

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के साथ ही जिले में भी शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में टॉप आए छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री ई-स्कूटी योजना के तहत स्कूटी का वितरण किया गया। जिला मु यालय पर आवासीय खेल परिसर में आयोजित स्कूटी वितरण कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय एवं नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर की उपस्थिति में विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की गई। जिलेभर में शासकीय स्कूलों में टॉपर कुल 202 बच्चों को स्कूटी का वितरण किया गया। जिनमें 98 छात्रों तथा 104 छात्राओं को स्कूटी वितरित की गई। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने विद्यार्थियों से कहा कि प्रदेश के मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें भविष्य में आगे भी कठिन परिश्रम कर सफलता प्राप्त करने के लिए यह स्कूटी वितरण योजना शुरू की गई है।



इस दौरान जिले की अनेक बेटे-बेटियों को 202 स्कूटियां प्रदान की गई है। इससे विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा कोचिंग, कॉलेज आदि आने-जाने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने साथ-साथ अपने माता पिता और देश-प्रदेश का नाम रोशन करे, ताकि हम सभी को आप पर गर्व हो। उन्होंने कहा कि मु यमंत्री श्री चौहान प्रदेश में बेटियों और बहनों के साथ ही जन-जन को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए दिन रात काम कर रहे है और हर घर-घर में केन्द्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन लाभान्वित है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने भी संबोधित किया। इस दौरान सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर, डीपीसी रमेश राम उइके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिले में आयोजित स्कूटी वितरण कार्यक्रम में कुल 202 विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की गई। इस दौरान जिले के कुल 98 छात्रों तथा 104 छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई। कार्यक्रम में सीहोर विकासखण्ड के कुल 36 विद्यार्थियों, आष्टा के 39, इछावर के 19, भैरून्दा के 58 तथा बुधनी के 50 विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की गई।

Share:

Next Post

राष्ट्रवीर दुर्गादास की जयंती पर राठौर समाज ने निकाला चल समारोह

Thu Aug 24 , 2023
चल समारोह का अनेक स्थानो पर हुआ स्वागत सीहोर। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 385वी जयंती के शुभ अवसर पर राठौर क्षत्रीय समाज सीहोर ने भव्य चल समारोह गंज स्थित राठौर धर्मशाला में ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय गीत (जनगणमन) एवं उपस्थित गणमान्य समाज बन्धुओं का साफा बांधकर पुष्पहारों से स मानित […]