img-fluid

ओडिशा : मृत्यु भोज में नहीं दी शराब तो गांववालों ने किया हुक्का पानी बंद, जानिए पूरा मामला

June 10, 2025

नई दिल्‍ली । ओडिशा (Odisha) के मयूरभंज जिले (Mayurbhanj district) से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक आदिवासी परिवार को कथित तौर पर उसके समाज और गांव वालों ने सिर्फ इसलिए बहिष्कृत कर दिया क्योंकि उन्होंने अपने 67 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु पर आयोजित भोज में हांडिया (पारंपरिक चावल की शराब) (Liquor) नहीं परोसी थी। स्थानीय पुलिस के अनुसार यहां तमाम आदिवासी समाजों में मृत्यु भोज के दौरान हांडिया परोसने की प्रथा है। ऐसे में जब तीन बच्चों समेत पांच सदस्यीय परिवार ने ऐसा नहीं किया तो उन्हें समाज से बहिष्कृत कर दिया गया।

मयूरभंज जिले के सारत पुलिस थाने के अधिकारियों के मुताबिक केसापाड़ा गांव में आदिवासी परिवार के मुखिया राम सोरेन की 27 मार्च की मृत्यु हो गई थी, इसके बाद उनके परिवार ने संथाल परंपरा के अनुसार बाकी अनुष्ठान निभाए थे, लेकिन हांडिया पिलाने में अपनी असमर्थता जताई थी। इसके बाद गांव वालों ने पूरे परिवार को बहिष्कृत कर दिया।


पुलिस के अनुसार मृतक बेटे ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि इस घटना के बाद पूरे गांव का व्यवहार उनको और उनके परिवार को लेकर बदल गया है। अब गांव वाले परिवार को गांव के तालाबों या ट्यूवबेल से पानी नहीं लेने दे रहे हैं और न ही किराने की दुकानों से किराने का सामान खरीदने दे रहे हैं।

व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने एक टीम को गांव में भेजा और गांव वालों को दो दिन की मोहलत दी गई। अधिकारियों के मुताबिक गांव में गई टीम ने गांव वालों से कहा कि वह जो भी मामला है उसे दो दिन के भीतर आपसी समझ से निपटा लें अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Share:

  • पाकिस्‍तान को बेनकाब कर भारत लौटे प्रतिनिधिमंडल से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात, 33 देशों का किया था दौरा

    Tue Jun 10 , 2025
    नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार शाम को बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल (Delegation) के सदस्यों से मिलेंगे, जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के बाद भारत का रुख बताने के लिए विभिन्न देशों की यात्रा पर गए थे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सदस्य प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved