उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

54 वार्डों सहित पंचायतों में मतदाता सूची तैयार करने में जुटे अधिकारी

  • एसडीएम-तहसीलदारों की लगाई ड्यूटी, सभी जनपद पंचायतों के लिए भी कलेक्टर ने जारी किए आदेश

उज्जैन। नगरीय निकायों की मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए कलेक्टर ने रजिस्ट्रीकरण सहायक और अपील अधिकारी की नियुक्ति के आदेश सभी 54 वार्डों के लिए जारी कर दिए हैं, जिसमें एसडीएम-तहसीलदारों की ड्यूटी लगाई गई, वहीं जनपद पंचायत क्षेत्रों में भी इसी तरह अफसरों को जिम्मा सौंपा गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य प्रदेशभर में शुरू किया गया, ताकि अंतिम मतदाता सूची के आधार पर नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव करवाए जा सकें। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर अभी तारीख तय नहीं हुई है लेकिन निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायत चुनाव हेतु जहाँ एक ओर विभिन्न जनपद और पंचायतों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करने की तैयारी चल रही है, वहीं 25 अप्रैल को सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।


इसी तरह नगर निगम के सभी 6 झोन के अंतर्गत आने वाले 54 वार्डों में रहने वाले मतदाताओं की सूची अपडेट करने का काम चल रहा है। कलेक्टर के निर्देश के बाद तय किए गए जवाबदार और नोडल अधिकारी इसकी तैयारी करा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि नए सीमांकन के आधार पर राज्य शासन को उज्जैन, घट्टिया, तराना, महिदपुर, खाचरौद तथा बडऩगर जनपदों में कुल 56 पंचायतों में परिसीमन के बाद वृद्धि किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें खाचरौद जनपद की 130 मौजूदा जनपद पंचायतों को बढ़ाकर 144 करने का प्रस्ताव किया गया थ। यहाँ सबसे ज्यादा 24 पंचायतें बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया था। इसके अलावा उज्जैन जनपद की मौजूदा 76 पंचायतों को बढ़ाकर 83 करने, घट्टिया जनपद की 69 पंचायतों को बढ़ाकर 76, तराना जनपद की 107 पंचायतों को बढ़ाकर 115, महिदपुर की 120 पंचायतें बढ़ाकर 127 करने तथा बडऩगर की 107 पंचायतें बढ़ाकर 110 करने के प्रस्ताव भेजे गए थे। 2019 में हुए नए परिसीमन के बाद इस प्रकार कुल उक्त सभी जनपदों में 56 पंचायतें नई बन गई थी। उल्लेखनीय है कि परिसीमन के पूर्व उक्त 6 जनपदों में कुल 609 पंचायतें थीं, जो नए परिसीमन के बाद 665 हो गई थी। पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 अप्रैल को होना है। इसके बाद चुनाव की तिथि तय होगी। इसी को देखते हुए अफसरों को मतदाता सूची तैयार करने का जिम्मा सौंपा गया है।

Share:

Next Post

प्रायवेट यात्री बस जब्त की

Sun Apr 10 , 2022
आज सुबह आरटीओ ने जाँच अभियान चलाया.. उज्जैन। आज सुबह आरटीओ संतोष मालवीय ने अभियान चलाया और बस जब्त की तथा उज्जैन देवास के बीच चल रही यात्री बस में सवारी अधिक होने पर उसे जब्त किया। आज सुबह आरटीओ जाँच करने निकले पड़े और देवास रोड पर नागौरी ट्रेवल्स की बस सवारी भरकर देवास […]