उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

प्रायवेट यात्री बस जब्त की

  • आज सुबह आरटीओ ने जाँच अभियान चलाया..

उज्जैन। आज सुबह आरटीओ संतोष मालवीय ने अभियान चलाया और बस जब्त की तथा उज्जैन देवास के बीच चल रही यात्री बस में सवारी अधिक होने पर उसे जब्त किया। आज सुबह आरटीओ जाँच करने निकले पड़े और देवास रोड पर नागौरी ट्रेवल्स की बस सवारी भरकर देवास के लिए रवाना हुई थी जिसे आरटीओ संतोष मालवीय ने रुकवाया और उसकी जाँच की तो उसमें सवारियों को क्षमता से अधिक ठूंसकर भरा गया था।


इस पर मौके पर बस को खाली करवाकर जब्ती में ले लिया गया। इधर इंदौर-उज्जैन के बीच चलने वाली निजी यात्री बसों के भी यही हाल हैं। देवासगेट बस स्टैंड से इंदौर की बसें सवारी भरकर रवाना होती हैं और नानाखेड़ा बस स्टैंड पहुँचने तक क्षमता से अधिक सवारी भरी जाती हैं और रास्ते में रुक-रुक कर सवारियों को बैठाया जा रहा है। यही हालत ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली बसों में भी रहता है जिनमें 80 से अधिक लोगों को भरा जाता है और बसें असंतुलित होकर दुर्घटना का शिकार हो जाती हैं। आरटीओ को सघन अभियान चलाकर ऐसी बसों पर जब्ती की कार्रवाई करना चाहिए।

Share:

Next Post

दुबई से ई-वीजा पर आया जर्मनी का नागरिक, एयरपोर्ट पर ही रोका

Sun Apr 10 , 2022
इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर कल रात दुबई से आई फ्लाइट में एक जर्मनी का नागरिक ई-वीजा लेकर इंदौर आया। इंदौर में ई-वीजा मान्य न होने के कारण यात्री को एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया। यात्री को कल दोपहर दुबई जाने वाली फ्लाइट से वापस दुबई भेजने की बात कही […]