भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अफसर समय पर काम पूरा करें, मंत्री जनता का फीडबैक लें

  • नए साल में एक्शन में मुख्यमंत्री शिवराज, मंत्रियों और अधिकारियों को सौंपा टारगेट

भोपाल। मप्र में चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक बुलाई। इसमें भोपाल में मौजूद मंत्री और अधिकारी बैठक में शामिल हुए। वहीं, जिला में मौजूद मंत्री और अधिकारी वर्चुअली जुड़े। बैठक के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमें ईश्वर ने जिम्मेदारी दी है कि अपने कर्तव्य पर डटे रहे। उन्होंने सभी को अर्जेंट और जरूरी काम को समझ कर पूरे करने को कहा। उन्होंने बताया कि अर्जेंट काम जैसे कोरोना नियंत्रण करना, ग्लोबल इंवेस्टर समिट, जी-20 बैठकें, खेलो इंडिया गेम्स है।
मिश्रा ने बताया कि 26 जनवरी को महाआयोजन करने को कहा गया है। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोड मैप सामने रख कर काम करें। हितग्राही मूलक योजनाओं पर फोकस हो। जल जीवन मिशन, आपका राशन आपके द्वार, ऐसी योजनाओं पर माइक्रो मैनेजमेंट रखें। सीएम ने अधिकारियों को पैसा एक्ट को लेकर भी निर्देश दिए हैं। मंत्री ने बताया कि सीएम ने अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने को कहा। साथ ही मंत्री और स्थानीय नेताओं को जनता का फीडबैक लेने के निर्देश दिए है। उन्होंने मंत्रियों से मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव से अपनी नोटशीट पर चर्चा करने को कहा। सीएम ने नई भर्तियों को लेकर भी निर्देश दिए हैं।


विकास योजनाओं को समय पर पूरा किया जाए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नए साल में एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। बैठक में नए साल 2023 के रोड मैप को लेकर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और अधिकारियों से कहा कि विकास योजनाएं समय पर पूरा हो, यह सुनिश्चत करें। साथ ही उन्होंने मंत्रियों से कहा कि वे अपने प्रभार वाले जिलों का लगातार दौरे करें। दरअसल, नए साल के साथ ही चुनावी तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए साल की छुट्टियों से लौटते ही 2023 के रोडमैप पर काम शुरू कर दिया है। सीएम हाउस में सीएम ने सभी विभागों के एसीएस, पीएस के साथ मंत्रियों को भी बुलाया। बैठक में नए साल के विकास कार्यों की योजना पर चर्चा की गई। बैठक में जीआईएस समिट, खेलो इंडिया यूथ गेम्स, प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ रोजगार के साधनों में वृद्धि पर मुख्य तौर पर चर्चा की गई। बैठक में मंत्रियों के साथ ही मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी सुधीर सक्सेना, भोपाल पुलिस कमिश्नर मौजूद है। वहीं मंत्री और जिले के कलेक्टर, कमिश्नर वर्चुअली जुड़े हैं। विभागों के एसीएस और पीएस ने प्रजेंटेंशन दिया।

विकास कार्यों का होगा शिलान्यास और उद्घाटन
बैठक में नए साल 2023 के रोड मैप पर चर्चा की गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों और अधिकारियों को नए साल में सरकार के रोड मैप की जानकारी दी। इस वर्ष व्यवस्थित और तेजी से विकास कार्य किए जाएंगे। इसके साथ ही गांव और गरीब कल्याण के क्षेत्र में शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा।

Share:

Next Post

सुनी सुनाई : संकट में वरिष्ठ IPS!

Tue Jan 3 , 2023
मप्र के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विपिन माहेश्वरी आजकल अपने कैरियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। एडीजी माहेश्वरी के पास पुलिस दूरसंचार के अलावा एसटीएफ का चार्ज भी है। उन्होंने व्यापम घोटाले को लेकर दिग्विजय सिंह के 8 वर्ष पुराने आवेदन पर 6 दिसम्बर को एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में शिवराज सरकार […]