देश मध्‍यप्रदेश

OMG: शादी से पहले घर से भाग गई 6 बच्चों के पिता के साथ दुल्हन

रीवा (Rewa)। रीवा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी से पहले दुल्हन 6 बच्चों के पिता संग फरार (Absconding) हो गई। मामले की शिकायत लेकर दूल्हा और दुल्हन (bride and groom) के परिजन थाना पहुंचे। परिजनों का कहना है कि 15 फरवरी को दुल्हन ड्राई क्लीन की दुकान में दुल्हन का जोड़ा उठाने गई थी, लेकिन शाम तक वह वापस नहीं लौटी।

जानकारी के अनुसार दुल्हन कपड़ों का ड्राईक्लीन कराने के बहाने घर से बाहर निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। इस घटना के बाद दुल्हन के परिजनों ने आसपास खूब तलाशा लेकिन दुल्हन का कहीं पता नहीं चल सका। जिसके बाद दुल्हन के परिजनों ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दुल्हन को जल्द ढूंढ लेने का आश्वासन दिया है।



बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला एमपी के रीवा के सिटी कोतवाली थाने का है। यहां दुल्हन छह बच्चों के पिता के साथ भाग गई है। दुल्हन के घर वालों ने बताया कि दुल्हन घर से कपड़े ड्राईक्लीन कराने के लिए निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। दुल्हन के परिजन सिटी कोतवाली थाने में शिकायत लेकर पहुंचे और पुलिस को बताया कि उनकी बेटी एक युवक के साथ भाग गई है। परिजनों ने यह भी बताया कि उनकी बेटी घोघर के एक युवक के साथ भाग गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कहा कि उनकी बेटी को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा।

दुल्हन के परिजनों ने आरोप लगाया कि जिस युवक के साथ दुल्हन भागी है वो पहले से शादीशुदा है। परिजनों ने बताया कि युवक छह बच्चों का पिता है। इस घटना के बाद दोनों ही परिवारों में सन्नाटा छाया हुआ है। इस मामले में पुलिस ने भी बताया कि सिटी कोतवाली थाना इलाके की एक दुल्हन तिलक से एक दिन पहले कपड़े ड्राईक्लीन करवाने के लिए घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, प्रेमी जोड़े की तलाश जारी है।

पता चला है कि घोघार निवासी इरशाद मंसूरी नामक युवक दुल्हन को अपने साथ भागा कर ले गया है। जब युवक के परिजनों से संपर्क किया गया तो पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और 6 बच्चों का बाप है। इसके बाद इरशाद की पत्नी भी अपने बच्चों के साथ थाने का चक्कर काट रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमी युवक की पत्नी ने बताया कि उसका पति कई दिनों से घर से गायब है और वह घर से चालीस हजार रुपए भी लेकर गया है। इस मामले को लेकर दूल्हा पक्ष भी थाने पहुंचा था। पुलिस ने बताया कि दुल्हन को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share:

Next Post

धूम्रपान करने वालों में मूत्राशय कैंसर का खतरा चार गुना अधिक, ICMR ने बनाए दिशा-निर्देश

Sat Mar 18 , 2023
नई दिल्ली। धूम्रपान करने वालों में मूत्राशय कैंसर का जोखिम चार गुना अधिक है। ग्लोबोकॉन 2020 के अनुसार यह कैंसर भारत में 17वां सबसे आम है। इसकी वजह से देश में सालाना 11 हजार से अधिक लोगों की मौतें हो रही हैं। नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने यूरिन ब्लैडर कैंसर के […]