विदेश

दुनिया के अधिकांश देशों में फैल चुका है ‘ओमिक्रॉन’, WHO दे रहा चेतावनी जानें क्‍यों?

जेनेवा। कोरोना वायरस(Corona virus) के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) की पहचान दुनिया के 77 देशों में की गई है और यह काफी तेजी से फैल रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस ए गेब्रेयेसस (WHO Director-General Tedros A. Ghebreyesus) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, “77 देशों ने अब तक ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के मामलों की सूचना दी है और वास्तविकता यह है कि ओमिक्रॉन (Omicron Variant) शायद अधिकांश देशों में है, भले ही अभी तक इसका पता नहीं चला है. ओमिक्रॉन (Omicron Variant) उस तेजी से फैल रहा है जिसे हमने कोरोना (Corona) के किसी पिछले वेरिएंट के साथ नहीं देखा है.”
ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के खिलाफ बूस्टर डोज को लेकर भी WHO के महानिदेशक ने अपनी राय जाहिर की. उन्होंने कहा, “ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) ने कुछ देशों को अपनी संपूर्ण वयस्क आबादी के लिए कोरोना बूस्टर (Corona booster Dose) कार्यक्रम शुरू करने के लिए मजबूर किया, जबकि हमारे पास इस बात के पर्याप्त सुबूत नहीं हैं कि कोरोना के इस नए वेरिएंट के खिलाफ बूस्टर कितना असरदार है.”



वैक्सीन की जमाखोरी और असमानता को लेकर WHO चिंतित
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने बूस्टर डोज जैसे कार्यक्रमों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इससे वैक्सीन की जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा. डब्ल्यूएचओ के डीजी ने कहा, “संस्था को इस बात की चिंता है कि इस तरह के कार्यक्रम कोविड-19 वैक्सीन की जमाखोरी को दोहराएंगे जो हमने इस साल देखी थी. इसके साथ ही असमानता को भी बढ़ावा मिलेगा. यह स्पष्ट है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैं, बूस्टर एक अहम भूमिका निभा सकता है, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जिनके ऊपर गंभीर बीमारी की वजह से मृत्यु का सबसे अधिक खतरा मंडरा रहा है.”

दक्षिण अफ्रीका में हुई नए वेरिएंट की पहचान
वैज्ञानिकों का कहना है कि ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट कई बार उत्परिवर्तन (Mutations) का नतीजा है. कोविड के अधिक संक्रामक स्वरूप बी.1.1.1.529 के बारे में पहली बार 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन को सूचित किया गया था. इसके बाद बोत्सवाना, बेल्जियम, हांगकांग, इजरायल, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, नीदरलैंड, जापान, जर्मनी और फ्रांस सहित कई देशों में भी इसकी पहचान की गई है.

WHO ने ‘ओमिक्रॉन’ को बताया ‘चिंताजनक’
ओमिक्रॉन को कोरोना वायरस के विभिन्न स्वरूपों में सबसे खतरनाक माना जा रहा है. डब्ल्यूएचओ ने 26 नवंबर को इसे ‘चिंताजनक’ स्वरूप (Variant of Concern) बताते हुए ओमिक्रॉन नाम दिया. ‘चिंताजनक स्वरूप’ डब्ल्यूएचओ की कोरोना वायरस के ज्यादा खतरनाक स्वरूपों की शीर्ष श्रेणी है. कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट को भी इसी श्रेणी में रखा गया था.

Share:

Next Post

बंगाल के 40 मजदूरों ने 1800 घंटे तक काम कर तैयार की Katrina Kaif की प्री वेडिंग साड़ी

Wed Dec 15 , 2021
मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif ) और विक्की कौशल (Vicky Kaushl) बीते 9 दिसंबर को ही विवाह (Wedding) के बंधन बंध गए थे, मगर उनकी शादी की खबरें अब भी सोशल मीडिया की सुर्खियां बन रही हैं. शादी (Wedding) के बाद कैट- विक्की कौशल (Vicky Kaushl) ने कई तस्वीरें शेयर (Share Photos) की हैं, जो […]