जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

विदिशा में जिले में दी ओमिक्रॉन ने दस्तक, मिले 12 संक्रमित

विदिशा।तीसरी लहर में विदिशा (Vidisha) जिले में कोरोना के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुरुआत में तो लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री सामने आ रही थी, लेकिन बाद में मरीजों की कोई हिस्ट्री सामने नहीं आ रही है । कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य महकमे (health department) को भी चिंता में डाल दिया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि एक जनवरी के बाद से मरीजों की संख्या एकदम बढ़ने के कारण विदिशा से 19 मरीजों के सेंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए 7 जनवरी को दिल्ली भेजे गये थे। उसकी रिपोर्ट अब आई है। 19 में से 12 सेम्पल ओमिक्रोन वायरस के निकले । हालाकि इस रिपोर्ट से यह पता चला है कि विदिशा जिले में तेजी से फैल रहा वेरिएंट ओमिक्रॉन ही है। फिर दूसरी बार 21 सेम्पल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं । इनकी रिपोर्ट आना बाकी है ।



जिले में सोमवार को 152 मरीज मिले । विदिशा मे सबसे ज्यादा 89 , बासौदा में 11 , सिरोंज में 11 , ग्यारसपुर में 22, लटेरी में 01 , नटेरन 13 , कुरवाई 05 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । विदिशा के कोविड केयर में 03 एवं मेडीकल कॉलेज में आईसोलेशन में भी 15 मरीज भर्ती हैं। तो वहीं 1062 मरीज होम आईसोलेशन में हैं। मंगलवार को 269 मरीजों के पूर्ण रूप से ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया । जिले में 1 जनवरी के बाद से अभी तक 3657 पॉजिटिव केस आ चुके हैं जिनमें से 2574 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो चुके हैं । वर्तमान में कुल कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस की संख्या 1080 है।

Share:

Next Post

बदल गया Cheque से पेमेंट करने का नियम, इस बैंक के खाताधारकों को जानना जरूरी

Wed Feb 2 , 2022
नई दिल्ली: अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक हैं तो आपके लिए काम की खबर है. बैंक ने अपने कुछ बड़े नियम बदल दिए हैं. बीते कल यानी 1 फरवरी से बैंक नया नियम लागू कर दी है. अगर आप बैंक के इस नए नियम के बारे में नहीं जानते हैं तो आपको कामकाज […]