देश

Omicron Variant: जयपुर में मिले चार लोग कोरोना पॉजिटिव

जयपुर। कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) ने अब चिन्‍ता बढ़ा दी है। जिस तरह से पूरी दुनियाभर में तेजी से फैल रहा यह डरावने वाला है। महज एक हफ्ते में ही यह दक्षिण अफ्रीका (Omicron Cases in South Africa) से लेकर 25 से अधिक देशों में पहुंच चुका है, यहां तक कि जिसका डर था वहीं हुआ इस नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) ने भारत के दक्षिण रास्‍ते से प्रवेश किया और कर्नाटक में इसके दो मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि राजस्‍थान के जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, हालांकि प्रशासन की टीम इन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।



बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच भारत में इसकी सर्तकता बरती जा रही है। बताया जा रहा है कि परिवार के 9 लोग 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे। परिवार के सदस्यों में से माता-पिता और उनकी 8 साल और 15 साल की दो बेटियां संक्रमित पाई गई हैं। सबसे बड़ी चिंता की ये बात है कि इन लोगों के संपर्क में आए 12 लोगों में से 5 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन लोगों को डाक्‍टरों की निगरानी में रखा गया है।


बताया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नये वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गौतेंग प्रांत में अपने अधिकारियों की टीम को तैनात किया है। यह प्रांत महामारी का केंद्र कहा जा रहा है। ओमीक्रोन वेरिएंट का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में ठीक एक हफ्ते पहले पाया गया था। अब यह विश्व के कई देशों तक फैल चुका है।
डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय आपातकालीन निदेशक डॉ. सलाम गुए ने कहा कि हम निगरानी और संपर्क में आए लोगों की जांच में सहयोग करने के लिए गौतेंग प्रांत में एक टीम तैनात कर रहे हैं। यह टीम पहले ही दक्षिण अफ्रीका में जिनोमिंग सिक्वेंसिंग पर काम कर रही है।
दक्षिण अफ्रीका के आर्थिक केंद्र जिनोम प्रांत में पिछले एक हफ्ते में संक्रमण के 80 प्रतिशत मामले सामने आए हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्यूनिकेबल डिसीस की ओर से कहा गया है कि 75 प्रतिशत नमूनों में नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है।


बता दें कि सबसे ज्यादा खराब स्थिति साउथ अफ्रीका में चल रही है। यहां एक दिन में ही ओमिक्रॉन केस दोगुने हो गए हैं। हालात कितने चिंताजनक हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लग सकता है कि साउथ अफ्रीका में लेवल वन का लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है। इस बार फिर यहां बाजार बंद और सड़कें सूनी पड़ चुकी हैं लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं।
वहीं भारत में भी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने नई गाइडलान जारी कर दी। जिसके बाद देश के एसरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों की गहन जांच से गुजरना पड़ रहा है।

Share:

Next Post

बालों के झड़ने और सफेद होने से हैं परेशान, तो सिर में लगाएं ये तेल, मिलेंगे ये फायदे

Fri Dec 3 , 2021
नई दिल्‍ली । बाल झड़ने (hair fall) और बाल सफेद (white hair) होने की समस्‍या से तो ज्‍यादातर लोग परेशान रहते हैं. इसके पीछे प्रदूषण, असंतुलित भोजन, सोने-जागने का गलत समय जैसी कई वजहें शामिल हैं. लेकिन इस सबके अलावा बालों की एक और समस्‍या है जो ठंड की दस्‍तक होते ही शुरू हो जाती […]