बड़ी खबर

घातक हो रहा ओमिक्रोन वेरिएंट, भारत में 200 मामले

नई दिल्‍ली । दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से मिले कोविड-19 (Covid-19) के एक नये वेरिएंट ओमिक्रोन (Variant Omicron) अब धीरे धीरे भारत सहित पूरे दुनिया में फैल गया है। भारत में कोरोना के नये वेरियंट ओमिक्रोन (Variant Omicron) के मामलों में आए दिन बढ़ोत्‍तरी हो रही है।
मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार देश में ओमिक्रोन (Variant Omicron) के मामले इस समय 200 हो गए हैं, हालांकि खुशी की बात यह भी है कि इन मरीजों में 77 मरीज ठीक भी हो गए हैं।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक 54 मामले ओमिक्रोन के रिपोर्ट हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में यह संख्या तेजी से बढ़ कर 54 हो गई है। तेलंगाना में 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्रप्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल में एक-एक ओमिक्रोन के मामले रिपोर्ट किए गए हैं, हालांकि कुछ सैंपलों की जांच आना भी बाकी है।



हालांकि ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले 1.5 से 3 दिनों में दोगुना होने और सामुदायिक प्रसार की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की चेतावनी के बीच ब्रिटेन की एक संस्था के अध्ययन में कहा गया कि इस बात के कोई सबूत नहीं है कि हाइपर म्यूटेटेड स्ट्रेन ओमिक्रोन, डेल्टा स्ट्रेन की तुलना में कम खतरनाक है।
लंदन के इंपीरियल कॉलेज के शोधकर्ताओं के अध्ययन में पाया गया कि कोरोना वायरस का नया संस्करण बड़े पैमाने पर पिछले संक्रमण या दोनों वैक्सीन की डोज से प्राप्त प्रतिरक्षा को कम करता है

Share:

Next Post

BSF ने गुरदासपुर में भारतीय सीमा में घुसपैठ करते पाकिस्तानी को किया ढेर

Tue Dec 21 , 2021
चंडीगढ़। पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मार दी। बीएसएफ के अनुसार यह कार्रवाई मंगलवार सुबह लगभग 6.45 बजे की गई जब घुसपैठिया भारतीय क्षेत्र में आया। सीमा पर दिखा था ड्रोन, जवानों ने फायरिंग कर लौटाया पाकिस्तान की ओर से रविवार रात भारतीय […]