चुनाव 2024 देश मध्‍यप्रदेश

शिवराज के बहुत याद आऊंगा वाले बयान पर कमलनाथ बोले- बहुत याद आएंगे उनके झूठ और उनकी घोषणाएं

भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उकनो पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। इस अवसर पर मीडिया के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जब चला जाऊंगा तब याद आऊंगा वाले बयान पर पूछे सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि बहुत याद आएंगे उनके झूठ और उनकी घोषणाएं। फिर लोग उनको बहुत याद करेंगे। वहीं, उज्जैन की घटना को लेकर पूछे सवाल पर पीसीसी चीफ ने कहा कि मध्य प्रदेश पूरे देश में कलंकित है। हजारों घटनाएं सामने नहीं आती। जो क्षेत्र, जिले और ब्लॉक में ही सीमित रह जाती है। कानून व्यवस्था चौपट हैं। यह अपना चौपट प्रदेश शिवराज जी ने बना दिया है।


बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सीहोर में विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सीएम शिवराज ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा भैया मिलेगा नहीं, जब मैं चला जाऊंगा तब बहुत याद आऊंगा। शिवराज के इस बयान के राजनीतिक गलियारों में मायने निकाले जा रहे है। बता दें भाजपा की दूसरी तीन सूची जारी हो गई है। इसमें दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसदों को टिकट दिया गया है। इसमें तीन नेता मुख्यमंत्री पद के दावेदार है। वहीं, सीएम शिवराज का तीन सूची में नाम नहीं आने से उनको लेकर तरह तरह के अटकलें लगाई जा रही है।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मिंटो हॉल में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के समान विश्व में कोई दूसरा व्यक्ति नहीं है। बापू ने आज हमें स्वतंत्र बनाया। उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन के लिए बड़े बड़े कांग्रेस के नेता पीछे खड़े थे। आज उनकी मेहनत, त्याग, निष्ठा और परिश्रम का फल हमारे साथ है। आज सभी संकल्प लें कि हमारे कर्तव्य, सामाजिक मूल और संस्कृति के रक्षक बनें रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, विधायक पीसी शर्मा समेत कई कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Next Post

सफाई कर्मी की सूझबूझ से मिला बेग बेग में करीबन 5 लाख के जेवरात ओर 3 लाख नगदी थे | Due to the intelligence of the sweeper, the bag was found with jewelery worth Rs 5 lakh and cash worth Rs 3 lakh.

Mon Oct 2 , 2023