देश राजनीति

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम पर राहूल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले- ये किस एंगल से अच्छे दिन हैं?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार (central government) को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. तेल की कीमतों में लगी आग पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की कीमतें लगातार दूसरे दिन देश भर में अब तक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अच्छे दिन कहां गए.

”कहां गए अच्छे दिन”
देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अक्सर रोज बढ़ रही है. तेल की कीमतें बढ़ने से दूसरी वस्तुएं भी महंगी होती जा रही है. वायनाड के सांसद ने सरकार से सवाल पूछा कि अच्छे दिन का क्या हुआ. कांग्रेस नेता ने बकायदा एक बार फिर से इस बारे में ट्वीट किया. वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “ये अच्छे दिन किस एंगल से हैं?”



उच्चतम स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें
तेल की कीमतों रोजाना बढ़ रही है. 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 108.29 रुपये प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. डीजल की कीमत में भी 35 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई और राष्ट्रीय राजधानी में ईंधन की दर 97.02 रुपये प्रति लीटर हो गई. मुंबई ने भी बुधवार की तुलना में ईंधन की कीमतों में वृद्धि दर्ज की. मुंबई में आज पेट्रोल की खुदरा कीमत 114.14 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 105.12 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है.

इसके साथ ही कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 108.78 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 100.14 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 105.13 रुपये और 101.25 रुपये प्रति लीटर है. मूल्य वर्धित कर यानी वैट की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं. इस बीच तेल की आपूर्ति और मांग के मुद्दे पर केंद्र सरकार कई तेल निर्यातक देशों से बातचीत कर रही है लेकिन कीमतों में तत्काल राहत की कोई संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है.

Share:

Next Post

रायपुर में आदिवासी नृत्य महोत्सव का हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

Thu Oct 28 , 2021
रायपुर/रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री (Jharkhand CM) हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में आदिवासी नृत्य महोत्सव (Tribal dance festival) और राज्योत्सव 2021 (State festival 2021) का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया (Inaugurated) । इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ नृत्य महोत्सव नहीं, बल्कि ऐसे वर्गों के लिए […]