बड़ी खबर

विश्व साइकिल दिवस पर अनुराग ठाकुर ने साइकिल चलाकर लोगों को दिया संदेश


नई दिल्ली । विश्व साइकिल दिवस पर (On World Bicycle Day) केंद्रीय खेल मंत्री (Union Sports Minister) अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम (Major Dhyan Chand National Stadium) से साइकिल रैली (Cycle Rally) में साइकिल चलाकर (By Cycling) लोगों को दिया संदेश (Gave a Message to the People ) । उन्होंने करीब 700 युवा साइकिल चालकों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में 7.5 किलोमीटर तक साइकिल चलाई।


विश्व साइकिल दिवस शिक्षा को मजबूत करने, व्यायाम सहित बीमारियों को रोकने और सहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री किऱण रिजिजू, मनसुख मंडाविया और मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहे।दिल्ली में कोरोना महामारी के दौरान सबसे अधिक साइकिल की बिक्री में इजाफा हुआ था, राजधानी में कुछ प्रमुख जगह हैं जहां अक्सर सुबह लोग साइकिल चलाते हैं, इनमें धौला कुआं से ग्यारह मूर्ति, राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट, द्वारका से नजफगढ़ वेटलैंड, गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड, संजय वन, डोमेस्टिक टर्मिनल से मानेसर, असोला भाटी लेक, अरावली शामिल है।

इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संदेश को हम इस दिवस के मौके पर हर जगह पहुंचाना चाहते हैं, क्यूंकि फिट इंडिया, खेलो इंडिया, क्लीन इंडिया और स्वस्थ भारत सभी मुहिमों को साइकिल से ही पूरा किया जा सकता है।साइकिल चलाने के अनेक फायदे गिनाते हुए उन्होंने कहा कि, “साइकिल चलाने से स्वस्थ रहने के साथ प्रदूषण भी कम होता है। खेलो इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और ईंधन की खपत भी नहीं करेंगे। साइकिल के साथ लोग जुड़े, सभी जगहों पर साइकिल लेन बने और सुविधाओं को बेहतर करना चाहिए।”

Share:

Next Post

देश की पहली इंट्रानेजल वैक्सीन के फेज-2 ट्रायल को मिली मंजूरी, जानें सबकुछ

Fri Jun 3 , 2022
नई दिल्ली: भारत की पहली इंट्रानेजल यानी नाक के जरिए दी जाने वाली कोविड-19 वैक्सीन को दवा नियामकों ने दूसरे चरण के इंसानी परीक्षण की अनुमति प्रदान कर दी है. कोविड-19 वैक्सीन यानी BBV154 को भारत बायोटेक, सेंट लुइस की वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर विकसित कर रहा है. केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने […]