देश

मणिपुर में सुरक्षा बलों और केआईए उग्रवादियों के बीच गोलीबारी में एक नागरिक घायल, चार बंदूकें बरामद

इंफाल (Imphal)। म्यांमार की सीमा से लगे मणिपुर (Manipur) के चुराचांदपुर जिले में रविवार को सुरक्षा बलों (security forces) और कुकी इंडिपेंडेंट आर्मी (केआईए) के संदिग्ध उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हेंगलेप सब-डिवीजन के सोंगफू गांव के पास हुई गोलीबारी (crossfire) में कोलचुंग का रहने वाला एक नागरिक घायल हो गया।


पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से चार बंदूकें बरामद की हैं और आगे की कार्रवाई के लिए अतिरिक्त बलों को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ (Encounter) अब भी जारी है।

Share:

Next Post

जेठालाल से लेकर सई तक...ये हैं टीवी शो के 5 पॉपुलर किरदार, जानिए किसके पास है नंबर 1 का ताज?

Mon Apr 17 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। ऑरमैक्स मीडिया (Ormax Media ) ने टीवी से सबसे पॉपुलर कैरेक्टर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में टीआरपी के आधार पर बताया गया है कि किस किरदार को दर्शक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इस लिस्ट में टॉप-5 के भीतर ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता […]