भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भोपाल में भदभदा डैम का एक गेट खुला

  • मप्र में नदियां उफनी, बाढ़ के हालात, 24 घंटे में 33 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • भोपाल, उज्जैन, सागर, जबलपुर, ग्वालियर संभागों में भारी बारिश के आसार
  • इंदौर में 24 घंटे में 11 इंच बारिश हुई, यहां इस सीजन में सबसे ज्यादा है

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटें से बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। इससे कई नदियों में बाढ़ आ गई है। राजधानी भोपाल में बड़े तालाब में 1665.80 फीट पानी भर गया है। इस कारण भदभदा डैम का एक गेट खोला गया है। कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 33 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। राजधानी में गुरुवार से शुरू हुई बारिश शनिवार सुबह तक जारी है। यहां बीते 12 घंटों में 7 इंच बरसात हुई है। इससे पहले गुरुवार शाम से शुक्रवार शाम तक 24 घंटे में 4.75 इंच पानी बरस चुका था। वहीं प्रदेश के अन्य शहरों में भी झमाझम बारिश हुई। जबलपुर में बरगी बांध के 13 गेट खुलने के कारण सीहोर में नर्मदा का जलस्तर बढ़कर 956.62 फीट हो गया है। हालांकि, अभी यह खतरे के निशान से 8 फीट नीचे है। प्रशासन ने तटीय 14 गांवों में अलर्ट घोषित कर दिया है। पिछले 24 घंटे में रेहटी में 110 और सीहोर में 75 सेमी बारिश हुई है।

उफान पर कई नादियां
राज्य में जारी भारी बारिश के कारण प्रदेश की कई नादियां उफान पर आ गई हैं। नर्मदा, बेतवा, जामनी, सिंध, धसान जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसके साथ ही कई जलाशयों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो रही है। भारी बारिश के कारण लोगों को नदी के पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है।

इंदौर में 4 घंटे में 3 इंच बारिश
इंदौर में शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक 4 घंटे में 3 बारिश हुई। यह इस सीजन में अब तक की सबसे तेज बरसात है। अब तक कुल 21.4 इंच बारिश हुई है। शहर का औसत 34 इंच है। यानी यहां सीजन में होने वाली कुल बारिश का करीब 63त्न कोटा पूरा हो गया है। जोरदार बारिश से शहर के नंदानगर, चिमनबाग, मूसाखेड़ी, रणजीत हनुमान मंदिर समेत करीब 15 जगहों पर जलभराव हो गया और करीब 10 स्थानों पर पेड़ गिर गए।

रायसेन में नदी में वाहन और उसका ड्राइवर बहा
रायसेन में बारना पुल पर पानी आने से जयपुर- जबलपुर हाईवे और कहूला पुल डूबने से भोपाल-सागर मार्ग बंद हो गया। तेंदोनी नदी में उफान से सिलवानी-उदयपुरा मार्ग बंद है। परासिया नदी में एक मैजिक वाहन और उसका ड्राइवर बह गया। ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

होशंगाबाद में नर्मदा का जलस्तर 8 फीट बढ़ा
होशंगाबाद में 2 इंच से ज्यादा बारिश हुई। 24 घंटे में नर्मदा का जलस्तर सेठानीघाट पर 8 फीट बढ़कर 955 फीट पहुंच गया है। यह खतरे के निशान 967 फीट से 12 फीट नीचे है। तवा बांध का जलस्तर 1158 फीट हो गया। 1160 फीट पर जलस्तर आने पर बांध के गेट खोले जा सकते हैं। तवा नदी के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर और सिवनी में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। वहीं विदिशा, रायसेन, सीहोर, उज्जैन, देवास, कटनी, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, दमोह में अति भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा सतना, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, छतरपुर, टीकमगढ़, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी में भारी बारिश हो सकती है।

बाढ़ में फंसे लोगों को एनडीआरएफ ने बचाया
भोपाल के पास स्थित छान गांव बाढ़ के पानी से घिर गया। बाढ़ की चपेट में हरिनारायण कीर का मकान आ गया। इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम ने एनडीआरएफ को रवाना किया। टीम ने हरिनारायण कीर, उनके बच्चों और जानवरों को बाढ़ से सकुशल निकाला। इस अवसर पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा भी पहुंच गए थे। उधर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भदभदा डैम, बैरागढ़, खजूरी ग्राम, नीलबड़, मुगालिया छाप और बड़े तालाब के किनारे गांव और कोलांस नदी बहाव क्षेत्र का निरीक्षण किया।

Share:

Next Post

अखिलेश का भाजपा पर तंज, 'नकली किताबों के गोरखधंधे में संलिप्त नेताओं को पढ़ाए नैतिक शिक्षा का पाठ'

Sat Aug 22 , 2020
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेरठ में 35 करोड़ रुपये की कीमत की एनसीईआरटी की नकली किताबें बरामद होने के मामले में भाजपा पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने शनिवार को ट्वीट किया कि शिक्षा-नीति में बदलाव करने वाली भाजपा पहले अपने उन नेताओं को नैतिक-शिक्षा के पाठ […]